ब्रेकिंग:

सीरियल विस्फोट में शामिल आतंकवादियों की संपत्तियां सील करेगा श्रीलंका

कोलंबो: श्रीलंकाई प्राधिकारी ने ईस्टर के पवित्र दिन हुए बम विस्फोटों में शामिल आतंकवादियों की संपत्तियां सील करने का फैसला किया है। पुलिस प्रवक्ता एस पी रुवन गुणशेखरा के हवाले से बताया कि आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) हमलों में शामिल लोगों की संपत्तियों की सूची बनाकर उन्हें चिह्नित कर रहा है। बता दें कि श्रीलंका के तीन गिरजाघरों और तीन लग्जरी होटलों में नौ आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए सिलसिलेवार बम विस्फोटों में 359 लोग मारे गए थे और 500 अन्य घायल हो गए थे। पुलिस ने हमलावरों और उनके संबंधियों से जुड़ी जानकारियां बुधवार को जारी कर दी ।

पुलिस ने मोहम्मद कासिम मोहम्मद जहरान उर्फ जहरान हाशमी की पहचान की है जिसने आत्मघाती हमलावरों के दल का नेतृत्व किया था। गुणशेखरा ने बताया कि हाशमी आईएस से संबद्ध स्थानीय संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का सरगना था जिसने शांगरी ला होटली में स्वयं को उड़ा लिया। उसके भाई मोहम्मद नजर मोहम्मद अजाथ और अच्ची मोहम्मद मोहम्मद हस्तुन भी आत्मघाती हमलावरों में शामिल थे। अधिकारी ने बताया कि सीआईडी ‘धनशोधन रोकथाम कानूनश् और ‘सप्रेशन ऑफ टेरेरिस्ट फायनेंस एक्टश् पर संधि पत्र के तहत कदम उठा रही है।  पुलिस ने हमलावरों और उनके संबंधियों से जुड़ी जानकारियां बुधवार को जारी कर दी । पुलिस ने मोहम्मद कासिम मोहम्मद जहरान उर्फ जहरान हाशमी की पहचान की है जिसने आत्मघाती हमलावरों के दल का नेतृत्व किया था। गुणशेखरा ने बताया कि हाशमी आईएस से संबद्ध स्थानीय संगठन नेशनल तौहीद जमात (एनटीजे) का सरगना था जिसने शांगरी ला होटली में स्वयं को उड़ा लिया।

Loading...

Check Also

मोरक्को में मावाज़ीन फेस्टिवल में परफ़ॉर्म करने वाली पहली भारतीय कलाकार बनीं ज़हरा एस खान !

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : मशहूर ब्रिटिश-भारतीय गायिका और अदाकारा ज़हरा एस खान, भारतीय संगीत …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com