लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को लखनऊ स्वास्थ्य भवन पहुंचकर कोरोना वायरस के लिए बनाए गए राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष कंट्रोल रूम का औचक निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अवनीश अवस्थी और प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन भी मौजूद रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए सीएम योगी ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखें। इस खतरनाक बीमारी के प्रति किसी भी तरह की लापरवाही न बरती जाए।
मुख्यमंत्री ने साथ में मौजूद अधिकारियों से कहा कि पूरे प्रदेश पर निगरानी रखने के लिए स्थायी और विस्तृत ’स्टेट ऑफ दि आर्ट’ कण्ट्रोल रूम स्थापित करें। इस कंट्रोल रूम में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित किए जाएं। ताकि महामारियों से प्रभावी ढंग से निपटा जा सके।
साथ ही मुख्यालय स्तर से प्रदेश भर के प्रतिदिन के आंकड़ों पर नजर रखी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि मास्क, सैनेटाइजर जैसी आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जनता से भी प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।
अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि राज्य संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष के माध्यम से कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 24 घण्टों मॉनिटरिंग की जा रही है। हेल्पलाइन नंबर -18001805145 के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस सेकेण्ड स्टेज में है। इसकी विस्तृत समीक्षा 20 मार्च को की जाएगी। साथ ही आवश्यक निर्णय भी लिए जाएंगे।