ब्रेकिंग:

सामाजिक जागरूकता से ही, बहुजन समाज अपनी समस्याओ से निजात पा सकता है: लक्ष्य

लखनऊ। लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी के नेतृत्व में घर घर भीम चर्चा अभियान के तहत एक भीमचर्चा का आयोजन लखनऊ के जानकीपुरम में किया गया,सामाजिक जागरूकता से ही, बहुजन समाज अपनी समस्याओ से निजात पा सकता है अर्थात सामाजिक जागरूकता के अभाव में ही बहुजन समाज सामाजिक कुरूतियो में जकड़ा हुआ है और इस सामाजिक कुरूतियो के कारण ही बहुजन समाज के लोग अंधकारीय जीवन जीने के लिए मजबूर है और वे लोग वैज्ञानिक सोच से कोसो दूर है, वैज्ञानिक सोच के लोग भगवान-भाग्य व् चमत्कार पर भरोसा न करके अपने आप भर भरोसा करते है और ऐसे लोगो में सकरात्मक ऊर्जा होती है और वे एक अच्छा व स्वस्थ जीवन जीते है ।

यह बात लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी ने कही,उन्होंने कहा कि इसी सोच के तहत लक्ष्य के कमांडर घर घर गांव गांव जाकर लोगो को निरन्तर जागरूक करने में लगे है और लोग भी लक्ष्य की टीम में सम्मिल हो रहे है, उन्होंने बहुजन समाज के लोगो से अपील करते हुए कहा कि आओ मिलकर इस जागरूकता अभियान को मजबूत करे क्योकि इसकी मजबूती से ही बहुजन समाज मजबूत होगा, इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर एडवोकेट रजनी सोलंकी के अलावा मनीष सोलंकी, कुलदीप सोलंकी, स्तुति सोलंकी, रूचि गौतम, अमन गौतम, प्रेमलता चौधरी, अर्चना भारती, अरविन्द भारती, महारानी देवी ने हिस्सा लिया।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com