ब्रेकिंग:

साधु-संतों से मिले योग गुरु बाबा रामदेव ने अपने ‘चिलम छोड़ो अभियान’ के तहत स्मोकिंग छोड़ने की अपील

नई दिल्ली: प्रयागराज में आयोजित कुंभ मेले में बुधवार को योग गुरु बाबा रामदेव साधु-संतों से मिले और अपने ‘चिलम छोड़ो अभियान’ के तहत स्मोकिंग छोड़ने की अपील की. बुधवार को कुंभ मेले में गए बाबा रामदेव ने संतों और साधुओं से धूम्रपान छोड़ने का आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि “हम राम और कृष्ण का अनुसरण करते हैं जिन्होंने अपने जीवन में कभी धूम्रपान नहीं किया है, तो हमें क्यों करना चाहिए? हमें धूम्रपान छोड़ने का संकल्प लेना चाहिए.’ उन्होंने आगे कहा कि ‘हम साधुओं ने एक बड़े कारण के लिए अपने घर, माता और पिता समेत सब कुछ त्याग दिया है तो फिर हम धूम्रपान क्यों नहीं छोड़ सकते हैं.’ उन्होंने कई साधुओं से चिलम ले लिए और इकट्ठा किया. साथ ही उन्होंने साधुओं को तंबाकू छोड़ने का संकल्प दिलाया.

उन्होंने कहा कि वे एक संग्रहालय बनवाएंगे और उसमें प्रदर्शन के लिए सभी चिलम रखेंगे.. बाबा रामदेव ने कहा कि मैंने युवाओं से तंबाकू छुड़वाएं हैं तो फिर महात्माओं से क्यों नहीं?. बता दें कि बाबा रामदेव उस वक्त भी काफी चर्चा में आए थे, जब उन्होंने साधु-संतों के लिए भारत रत्न सम्मान देने की मांग की थी.गौरतलब है कि 55 दिनों तक चलने वाला कुंभ मेला 4 मार्च को समाप्त होगा. यह दुनिया की सबसे बड़ी मानव मण्डली है, जिसमें 130 मिलियन से अधिक तीर्थयात्रियों को इस विश्वास के साथ उत्सव में भाग लेने की उम्मीद है कि गंगा नदी के पवित्र जल में डुबकी लगाने से उनके उद्धार का मार्ग प्रशस्त होगा और उन्हें उनके पापों से छुटकारा दिलाएगा.

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com