ब्रेकिंग:

सात पैसे के सुधार के साथ 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ रुपया

मुंबई। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में नरमी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया सात पैसे मजबूत हुआ और कारोबार की समाप्ति पर एक डॉलर 74.64 रुपये का मिला। इससे पहले तीन दिन में भारतीय मुद्रा 40 पैसे टूटी थी। गुरुवार को यह नौ पैसे की गिरावट के साथ 74.71 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी।

रुपया आज तीन पैसे की चढ़कर 74.68 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और दिन भर 74.68 रुपये प्रति डॉलर और 74.58 रुपये प्रति डॉलर के दायरे में रहा। कारोबार की समाप्ति पर रुपया सात पैसे की मजबूती के साथ 74.64 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर में रही नरमी से रुपये को समर्थन मिला।

अन्तरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में डॉलर के मुकाबले रुपया 74.68 पर मजबूत खुला। कारोबार के दौरान यह 74.57 से 74.68 रुपये के दायरे में घटबढ़ के बाद अंत में पिछले कारोबारी सत्र के मुकाबले सात पैसे का लाभ दर्शाता 74.64 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। गुरुवार को रुपया प्रति डॉलर 74.71 पर बंद हुआ था।

इस बीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.09 प्रतिशत घटकर 92.32 रह गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 182.75 अंक की हानि के साथ 52,386.19 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.98 प्रतिशत बढ़कर 74.85 डॉलर प्रति बैरल हो गयी।

एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने बृहस्पतिवार को 554.92 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।

Loading...

Check Also

एसबीआई लाइफ ने गारंटीशुदा आय और उपभोक्ताओं की सुरक्षा के लिए लॉन्च किया ‘स्मार्ट प्लेटिना सुप्रीम’

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : भारत के सबसे भरोसेमंद निजी जीवन बीमाकर्ताओं में से एक, …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com