अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी चुनाव को जीतने के लिए नेता बड़े बड़े वादे कर रहे हैं। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने जिले में एक जनसभा करते हुए बड़ा चुनावी वादा किया है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो वो बाह विधानसभा क्षेत्र को एक अलग जिला बनाएंगे और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के नाम पर एक विश्वविद्यालय बनाएंगे।
बता दें कि बाह विधानसभा क्षेत्र अटल जी का पैतृक गांव माना जाता है। इसी जगह पर अटल जी से जुड़ी कई यादें बसी हैं। सपा की इस घोषण को ब्राह्मण वोटबैंक में सेंधमारी माना जा रहा है, जो कि शुरू से ही बीजेपी का मतदाता रहा है। इस मौके पर अखिलेश यादव ने लता मंगेशकर को भी याद किया और कहा कि लता जी के जैसा न कोई हुआ था और न ही कोई होगा। हम लोग आज भी लता जी के गाने सुनते हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो लता जी के सम्मान में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन होगा।