राहुल यादव, लखनऊ। देश के रक्षा मंत्री राजनाथ ने दस दिन पहले कहा ‘अच्छी खासी संख्या में चीन के लोग वहां आ गए हैं’ अब पीएम मोदी कह रहे हैं ‘ न कोई घुसा है न कोई आया है’।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक सिंह ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ चीन कह रहा है गलवान घाटी उसकी है और वह कब्जा जमा कर वहां बैठ गया है। मोदी कह रहे हैं हमारी सीमा में कोई घुसा ही नहीं!
तो फिर हमारे सैनिकों को किसने मारा, क्यों मारा, कहां मारा? बंधक क्यों बनाया? क्या हमारे सैनिक चीनी भूभाग में घुस हुए थे या भारत की सीमाओं की रक्षा कर रहे थे जहां चीनी घुस आए हैं?
पूरा देश ये प्रश्न पूछ रहा है। शहीदों के परिवार ये पूछ रहे हैं।
आखिर इतनी बेशर्मी से देश से झूठ बोला कैसे जाता है?
यह देश से और फौज से गद्दारी नहीं तो और क्या है?
गौरतलब है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बयान में कहा था कि चीन का दावा है कि हमारी सीमा यहां तक है, हमारा दावा है कि हमारी सीमा यहां तक है। इसे लेकर मतभेद है। और अच्छी खासी संख्या में चीन के लोग भी सीमा पर मौजूद हैं। वहीं, प्रधान सेवक ने दावा किया है कि ना कोई हमारी सीमा में घुस आया है, न ही कोई घुसा हुआ है और न ही हमारी कोई पोस्ट दूसरे के कब्जे में है।