ब्रेकिंग:

सरकार की अव्यावस्था उजागर करने पर सरकार मीडिया पर हमला कर रही है: डाॅ0 मसूद अहमद

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 मसूद अहमद ने कहा कि प्रदेश सरकार और उसके अधिकारी ही लोकतंत्र के चैथे खम्भे अर्थात मीडिया पत्रकारों पर ही हमला करने लगी है क्योंकि उनके द्वारा सरकार की व्यवस्था और अधिकारियों की कार्यशैली समय समय पर उजागर की जाती है। मीरजापुर जनपद में पत्रकार पवन जायसवाल ने स्कूलों में बंटने वाले मिड-डे-मील की वास्तविकता उजागर की थी जिसमें बच्चों को नमक रोटी खिलाया जा रहा था स्पष्ट है कि यह घटना मीरजापुर के प्रशसन पर एक बदनुमा दाग थी जिसमें नौनिहालों के मुह का निवाला छीना जा रहा था। डाॅ0 अहमद ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जनपदों में समय समय पर मिड-डे-मील में कीडे अथवा प्रदूषण की मात्रा अधिक होना पकड़ा गया है जिसमें सैकड़ों बच्चे सरकारी अस्पतालों में भर्ती हुये हैं और राष्ट्रीय लोकदल ने समय समय पर सरकार की इस अपराध लीला को उजागर भी किया है।  वास्तविकता यह है कि प्रदेश का शिक्षा विभाग और उसके अधिकारी कमीशनखोरी में व्याप्त हैं, जिससे न ही बच्चो को समय से पाठ्य पुस्तके और परिधान मिल पाता है और न ही पौष्टिक मिड डे मील। निश्चित रूप से प्रदेश के नौनिहालों और भावी नागरिकों के साथ इसे अन्याय ही कहा जायेगा। रालोद प्रदेश अध्यक्ष ने मांग की कि जहां भी अधिकारियों की ऐसी उदासीनता मिले प्रदेश सरकार उस अधिकारी को तुरंत निलम्बित करके उसके विरूद्व सख्त धाराओं में मुकदमा कायम कराए। पत्रकार बन्धुओं का उत्पीड़न करने प्रशासन अमला स्वयं अपना पीठ ठोकता है परन्तु सरकार की किरकिरी होती है। प्रदेश के मुख्यमंत्री को इन विषयों पर ध्यान देने की जरूरत हैं।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com