ब्रेकिंग:

समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर स्थाई होंगे संविदा कर्मचारी : शिवपाल

राहुल यादव, लखनऊ/इटावा। विधानसभा में पांच बार जसवंत नगर का प्रतिनिधित्व कर चुके पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा।
जसवंत नगर की जनता से मिले समर्थन से भावुक हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा “जो मेरे साथ हैं उन्हें कभी निराश नहीं करते।” ढूढहा में आयोजित कार्यक्रम में भतौरा के प्रधान अनवर सिंह, मलजनी के प्रधान लक्ष्मीनारायण, गंगाराम, गुलाब सिंह, सुरेश और राम औतार ने शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। इस मौके पर शिवपाल यादव ने उपस्थित लोगों से अधिकाधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह करते हुए कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
इस मौके पर उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों को किसान और गरीब के लिए घातक बताते हुए कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर महिलाओं, नौजवानों और बेकारों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के राज में अडानी और अंबानी घरानों को सबसे अधिक फायदा हुआ है।
मलजनी गांव में बूथ प्रभारी शैलेश शाक्य ने चुनावी कार्यक्रम का सफल संचालन किया। कार्यक्रम में राजा मलजनी ने भी शिवपाल सिंह यादव का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि जनता के लिए हमेशा उपलब्ध रहने वाले इस नेता को रिकार्ड मतों से जिता कर विधान सभा भेजेंगे।
भतौरा, जगसौरा और सकौआ गांव में भी कमलेश यादव, देवीदीन प्रजापति, कृष्णमुरारी गुप्ता, आनंद गुप्ता, राकेश चौधरी, विनोद कुमार शर्मा, अमित दिवाकर, राकेश जाटव, ओमप्रकाश चौधरी, मकरंद सहित उपस्थित
जनता ने शिवपाल सिंह यादव का गर्मजोशी से स्वागत किया।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com