ब्रेकिंग:

सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति वाले लोग भाजपा में, मोदी देशहित के मामले में अनफिट: मायावती

नई दिल्ली: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बेनामी संपत्ति के आरोप को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए बुधवार को दावा किया कि सबसे ज्यादा बेनामी संपत्ति वाले लोग भाजपा में हैं लेकिन उनका हिसाब किताब छिपा हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जनहित और देशहित के मामले में उनकी तुलना में प्रधानमंत्री मोदी अनफिट हैं। मायावती ने कहा कि उनके पास जो कुछ भी है, वह उनके शुभचिंतकों और समाज की ओर से दिया गया है तथा सरकार से कुछ भी नहीं छिपाया गया है। बसपा प्रमुख ने कहा कि‘‘जितने समय मैं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री थी, मोदी उससे अधिक समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री रहे,

लेकिन उनकी विरासत भाजपा और देश पर काला धब्बा है। वह गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में भी अनफिट थे और अब देश के प्रधानमंत्री के तौर पर भी अनफिट हैं। उन्होंने बुधवार को एक बयान में कहा मैं चार बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री रही हूं लेकिन मेरी विरासत बेहद पाक-साफ तथा विकासपूर्ण रही है। कानून व्यवस्था के मामले में आज भी लोग बसपा सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुये थकते नहीं है। जबकि मोदी मुझसे ज्यादा समय तक गुजरात के मुख्यमंत्री जरूर रहे हैं, लेकिन उनकी विरासत न सिर्फ उन पर बल्कि भाजपा तथा देश के इतिहास पर भी एक बोझ और धब्बा है। गौरतलब है कि मंगलवार को बलिया में एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था करीब दो दशक से मैं मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के तौर पर काम कर रहा हूं।

यह बुआ-बबुआ मिलकर जितने साल मुख्यमंत्री नहीं रहे, उससे कहीं ज्यादा समय मैं गुजरात का मुख्यमंत्री रहा हूं। मैं इन महामिलावटियों को खुली चुनौती देता हूं। ये लोग दिखा दें कि मैंने कोई बेनामी सम्पत्ति जमा की है। मैंने गरीब के पैसे लूटने का कोई पाप नहीं किया है। मोदी के बयान पर पलटवार करते हुये मायावती ने कहा खुद को पाक-साफ और दूसरों को गलत तथा भ्रष्ट समझना इनकी बीमारी है। देश को पता है कि सबसे ज्यादा बेनामी सम्पत्ति वाले भ्रष्ट लोग भाजपा में ही हैं। प्रधानमंत्री मोदी ओबीसी की तरह दिखने के लिए केवल कागजों पर ही ईमानदार हैं। भाजपा और मोदी असल में कुछ और ही हैं,

लेकिन जनता के समक्ष कुछ और दिखने की कोशिश करते हैं। इनका हिसाब-किताब छिपा रहता है। बसपा सुप्रीमो ने कहा ‘प्रधानमंत्री शालीनता को ताक पर रखकर बसपा को बहनजी की सम्पत्ति पार्टी कहते हैं। बसपा अपने संस्थापक और जन्मदाता मान्यवर कांशीराम जी की विरासत है। बसपा प्रमुख के पास जो कुछ भी है वह उसके समाज और शुभचिन्तकों का ही दिया हुआ है तथा खुली किताब की तरह सामने है। कानून का पालन करते हुये टैक्स आदि भी ईमानदारी से जमा कराया जाता है। मायावती ने कहा कि इन्होंने (प्रधानमंत्री मोदी ने) अपरिपक्व तरीके से नोटबंदी व जीएसटी को देश पर थोपा। जबकि इनके अपने चहेते लोग जनता का बैंको में जमा धन गबन कर विदेश भाग गए।

Loading...

Check Also

महाकुंभ के दौरान यात्रियों की सुविधाओं पर पूरा फोकस, रेलवे बोर्ड में वार रूम : वैष्णव

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, प्रयागराज / नई दिल्ली : केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com