ब्रेकिंग:

सपा की पूर्व विधायक पर कब्रिस्तान कब्जा करने का आरोप, हंगामा

फर्रुखाबाद। बीती रात कब्रिस्तान की भूमि पर कब्जे के प्रयास के चलते सपा की पूर्व विधायक पर आरोप लगा है। मौके पर बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक एकत्रित हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की। पुलिस को कार्यवाही के लिए तहरीर दी गयी है। थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के पुठरी मार्ग पर कब्रिस्तान है। जिसमे बीती रात जेसीबी से कब्रे तोड़कर मैदान बना दिया गया। यह जानकारी जब अल्पसंख्यकों को हुई तो बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक मौके पर एकत्रित हो गये। उन्होंने सपा की पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत पर भूमि पर कब्जा कराने का आरोप लगाकर हंगामा किया।

सूचना मिलने पर तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार, सीओ सिटी रामलखन सरोज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर आ गये। उन्होंने जाँच पड़ताल की। पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत नें बताया कि उस भूमि को लेकर उनका मुकदमा चला था और वह मुकदमा वह जीत भी गयी थी।लेकिन बीती रात जेसीबी से डाली गयी मिट्टी से उनका कोई लेना-देना नही है। तहसीलदार सदर प्रदीप कुमार ने बताया जाँच की उनके अभिलेखों में वह भूमि किसी के नाम दर्ज है। लेकिन मौके पर कब्रें मिली है। जिसकी रिपोर्ट बनायी जा रही है। वही इस मामले में मुकदमा भी दर्ज किया जायेगा। जाँच में सब साफ होगा।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com