अशाेक यादव, लखनऊ। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने नमाज और लाउडस्पीकर विवाद पर भाजपा को घेरा और ‘सड़क पर नमाज पढ़े जाने का समर्थन किया है। साथ ही भाजपा से सवाल पूछा है कि अगर नमाज पढ़ने को रोका जाएगा, तो कांवड़ यात्रा कहां निकलेगी? राजभर ने पूछा है कि क्या सरकार कांवड़ यात्रा पर भी रोक लगा पाएगी।
ओम प्रकाश राजभर ने कहा है कि ‘अगर लाउडस्पीकर पर रोक लगानी ही है, तो डीजे और रैलियों में लाउडस्पीकर का इस्तेमाल भी बंद किया जाना चाहिए। राजभर के मुताबिक, बीजेपी सरकार महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के विवाद खड़े कर रही है’।
एक न्यूज चैनल से बातचीत में राजभर ने कहा, ‘संविधान सभी को अपने-अपने हिसाब से पूजा करने की आजादी देता है। एक तरफ तो मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारे जा रहे हैं, लेकिन शादियों में डीजे पर रोक नहीं लगाई जा रही है. अगर बीजेपी में हिम्मत है तो रैलियों में इस्तेमाल होने वाले लाउडस्पीकर पर भी रोक लगाए।’
ओपी राजभर ने नमाज को लेकर भी बयान दिया है। सड़क पर नमाज पढ़े जाने को लेकर राजभर ने कहा, ‘सरकार कह रही है कि सड़क पर नमाज नहीं पढ़ी जानी चाहिए. मस्जिद में भीड़ होती है इसीलिए लोग बाहर भी नमाज पढ़ते हैं. आ रहा है न कांवड़ यात्रा का समय, वो कहां करेंगे? अंदर या बाहर? वो तो सड़क पर ही होगा न? आखिर नमाज कितनी देर पढ़ी जाती है? दूसरी तरफ देखिए कि कांवड़ यात्रा में सड़क पर कब्जा कर लिया जाता है और लोग चल भी नहीं पाते।’