ब्रेकिंग:

सकारात्मक बदलावों के लिये पूरे समाज को तैयार किये जाने की जरूरत : मोहन भागवत

इंदौर: विकास के लिये हरदम सरकार का मुंह ताकने के बजाय नागरिकों के खुद कदम उठाने की अपील करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने शुक्रवार को कहा कि सकारात्मक बदलावों के लिये पूरे समाज को तैयार किये जाने की जरूरत है. भागवत ने स्थानीय महाविद्यालयों में पढ़ने वाले संघ स्वयंसेवकों के कार्यक्रम में कहा, “देश को बड़ा बनाना ​किसी अकेले नेता, नीति, पार्टी, अवतार और सरकार के अपने बूते का काम नहीं है. यह परिवर्तन का मामला है और हमें इसके लिये पूरे समाज को तैयार करना होगा.” उन्होंने कहा, “पुराने जमाने में लोग विकास के लिये भगवान की ओर देखते थे. लेकिन कलयुग में लोग विकास के मामले में सरकार को देखते हैं. ले​किन वास्तव में कोई भी सरकार उतनी ही चलती है, जितनी समाज की दौड़ होती है.”

संघ प्रमुख ने जोर देकर कहा, “समाज सरकार का बाप है. सरकार समाज की सेवा जरूर कर सकती है. लेकिन समाज में परिवर्तन नहीं ला सकती. समाज जब खुद में परिवर्तन लाता है, तो यही परिवर्तन सरकार और व्यवस्थाओं में प्रतिबिंबित होता है.” उन्होंने कहा कि देश को परमवैभव संपन्न और विश्व गुरु बनाने के लिये समाज के आचरण और नजरिये में बदलाव लाना होगा. किसी भी आधार पर भेद-भाव का विचार दिल से निकाल देना पड़ेगा और निजी स्वार्थों का त्याग करना होगा. संघ प्रमुख ने कहा कि तमाम विविधताओं के बावजूद देश में एकता की प्राचीन संस्कृति बरकरार है, जो सभी मनुष्यों को अपना परिवार मानती है.

उन्होंने कहा, “जर्मनी किन लोगों का देश है..जर्मन लोगों का देश है. ब्रिटेन ​ब्रितानियों का देश है. अमेरिका अमेरिकियों का देश है. इसी तरह ​हिंदुस्तान ​​हिंदुओं का देश है. इसका मतलब यह कतई नहीं है कि हिंदुस्तान दूसरे लोगों का देश नहीं है.” भागवत ने कहा, “हिंदू की परिभाषा में वे सब लोग आते हैं जो भारत माता के पुत्र हैं, भारतीय पूर्वजों के वंशज हैं और भारतीय संस्कृति के मुताबिक चलते हैं.”

Loading...

Check Also

केजरीवाल की राह पर पीके के पदचिन्ह : अतुल मलिकराम

सूर्योदय भारत समाचार सेवा : “बिहार का चुनाव हम 2025 में जीतना चाहते हैं या …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com