ब्रेकिंग:

संगठन मे आई कमी को दूर करने की कोशिश कर रहे तेजस्वी, दिल्ली मे युवाओं को जोड़ने के लिए की पहल

बिहार: राष्ट्रीय जनता दल ने दिल्ली मे भी अपनी ताकत दिखाने के लिए ताकत झोंकने का फैसला कर लिया है. राजद के मुखिया लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से संगठन मे आई कमी को दूर करने के लिए बिहार को पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार कोशिश कर रहे है कि संगठन को दिल्ली मे दोबारा से ज़िंदा किया जाये. तेजस्वी यादव की कोशिश है कि युवा जनता दल को पूरी तरीक़े से सक्रिय किया जाये . इसलिए उन्होंने युवा राजद के अध्यक्ष सह भागलपुर से सांसद बुलो मंडल को पूरी तरीक़े से मैदान मे उतरने का हुकुम सुना दिया है. और उनके सहयोग के लिए राजद राज्यसभा सांसद मनोज झा सहित राष्ट्रीय प्रवक्ता सह दिल्ली विश्वविघालय के प्रो नवल किशोर को लगाया गया है. सूत्रों के अनुसार आने वाले दिनों मे पूरी दिल्ली मे जगह जगह जनसभाओं का दौर शुरू होंगे ताकि लोग राजद से जुड़ सकते.

उनका फ़ोकस दिल्ली मे बिहार के रह रहे लोगो को साथ जोड़ने का भी है. जिसके लिए उन्हें दिल्ली मे एक युवा नेता की तलाश थी जो इस कार्य को बखुबी निभाने मे सक्षम साबित हो सके. जामिया मिल्लिया इस्लामिया के तेज़ तर्रार नेता मिरान हैदर पर दावँ लगाते हुए तेजस्वी यादव के सलाह मशवरा के बाद दिल्ली का युवा प्रदेश अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई. सूत्रों के अनुसार मिरान हैदर के साथ की गई गोपनीय बैठक में उनको तत्कालिक प्रभाव से सक्रिय होने का हुकुम सुना दिया गया, और इस कार्य के लिए पार्टी की तरफ से तन, मन, घन से सहयोग करने का आश्वासन भी दिया गया , और उनको दिल्ली में जनसभा , रैली और धरना प्रदर्शन के लिए कार्यकर्ताओं की टीम बनाने के लिए कह दिया गया. तेजस्वी यादव के साथ की गई बैठक के बाद दिल्ली में युवा राजद सक्रिय हो गया और पहली बैठकर मुस्लिम बाहुल्य विधानसभा ओखला में 2 जनवरी 2019 में जनसभा की शुरूआत करके की गई, इस जनसभा में राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफ़ेसर नवल किशोर के साथ बिहार युवा प्रदेश अघयक्ष भी मौजूद थे.

ताबड़तोड़ जनसभा के दौर मे 6 जनवरी को राजसभा सांसद मनोज झा के साथ युवा राजद के राष्ट्रीय अघयक्ष सांसद बुलो मंडल के साथ अन्य वरिष्ठ लोगो के आने की सम्भावना है. राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रोफेसर नवल किशोर कहा कि मोदी सरकार लालू यादव की धर्म निरपेक्ष और समाजिक न्याय की संघर्ष से बढ़ते जनाधार से इतना डर चुकी है की उससे डर है कि 2019 में बीजेपी का केंद्र से सफाया न हो जाये, इसलिए सीबीआई का गलत इस्तेमाल कर लालू यादव को गलत आरोपों में फंसा कर जेल में डाले हुए है. लेकिन देश के युवा मोदी सरकार को अत्यचार को देख कर खामोश नही बैठने वाले है इसलिए युवाओ ने निर्णय लिया है कि 9 जनवरी को युवा राजद का जंतर मंतर पे हो रहे विशाल धरने में पहुच कर इस सरकार और इसकी साज़िशों के खिलाफ आवाज़ उठाएंगे. दिल्ली युवा राजद अध्यक्ष मिरान हैदर बात करते हुए कहते है कि उनकी कोशिश रहेगी कि दिल्ली मे आगामी चुनाव मे युवा राजद की भी अहम भूमिका हो. उन्होंने आगे कहा कि लालू जी को फसाने की घिनौनी साजिश के पर्दाफाश होने पे नीतीश मोदी के खिलाफ युवा राजद 9 जनवरी को जंतर मंतर पे विशाल धरना और राष्ट्रपति भवन मार्च करेगा जिसमे हज़ारो की तादाद में युवा शामिल होंगे और फासीवादी सरकार की साज़िशों का मुंहतोड़ जवाब देंगे और इंसाफ की लड़ाई को मजबूत करेंगे.

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com