ब्रेकिंग:

श्रीखंड यात्रा के दौरान नैन सरोवर में गिरा ग्लेशियर, चार तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल

हिमाचल प्रदेश: श्रीखंड यात्रा के दौरान पार्वती बाग के पास नैन सरोवर में एक ग्लेशियर गिर गया। इस कारण यात्रा पर गए तीर्थ यात्री फंस गए। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीएम आनी ने बताया कि इस घटना में चार तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें 6 बजकर 30 मिनट पर पार्वती बाग लाया गया और प्राथमिक उपचार भी दिया गया, साथ ही भीम द्वार पर यात्रा को रोका गया है। लगभग 50 से 60 तीर्थयात्रियों को ग्लेशियर गिरने वाले स्थान से बचा कर निकाला गया है। चार घायल तीर्थ यात्रियों को पार्वती बाग से बचाया गया उनमें लुधियाना के राजीव, पुणे से विवेक, महाराष्ट्र के एक बाबा, पुणे महाराष्ट्र से नमलेश पटेल हैं। अहमदाबाद से महिला तीर्थयात्री दिव्यांगनी व्यास उम्र 35 वर्ष को पार्वती बाग से एक किमी ऊपर से निकाला गया यहां इनको ऑक्सीजन की कमी के कारण घुटन हो रही थी।

इनको प्राथमिक चिकित्सा दी गई और पार्वती बैग शिविर में लाया गया। नैन सरोवर में ग्लेशियर टूटने, विभिन्न बिंदुओं पर लैंड/रॉक खिसकने और बारिश होने के कारण शीर्ष की ओर तीर्थयात्रियों का आवागमन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। इस कारण यात्रा पर गए तीर्थ यात्री फंस गए। हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। एसडीएम आनी ने बताया कि इस घटना में चार तीर्थयात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं। उन्हें 6 बजकर 30 मिनट पर पार्वती बाग लाया गया और प्राथमिक उपचार भी दिया गया, साथ ही भीम द्वार पर यात्रा को रोका गया है।

Loading...

Check Also

“गोवा आईएफएफआई 2024 के जश्न के लिए तैयार”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, पणजी : राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी ) और एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ईएसजी) के …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com