ब्रेकिंग:

शिक्षक की गोली मार कर हत्या, पुलिस कस्टडी में हत्यारोपी को भीड़ ने मौक़े पर ही दी मौत की तालिबानी सज़ा

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में घर पर सो रहे शिक्षक की सोमवार सुबह गोली मारकर हत्‍या कर दी गई। इस घटना से पूरे इलाके में तनाव फैल गया है। शिक्षक की हत्‍या के बाद बदमाश उनके घर की छत पर चढ़कर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने की कोशिश करने लगा। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तब तक भीड़ अपना सब्र खो चुकी थी। 

प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक हत्‍यारोपी आत्‍मसमर्पण करना चाहता था लेकिन बेकाबू भीड़ ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला। इस दौरान पुलिस मूकदर्शक बनी तमाशा देखती रही। तरया सुजान थाना क्षेत्र के रामपुर बंगरा निवासी सुधीर सिंह पुत्र मोहर सिंह सीमावर्ती बिहार में शिक्षक थे।

सोमवार की सुबह 8 बजे के करीब  स्कूटी से आए अज्ञात हमलावर ने उनके घर में घुसकर उन पर फायर झोंक दिया। ग्रामीणों के अनुसार सुधीर को सोते समय हमलावर ने तीन गोलियां मारीं। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद हमलावर ने शिक्षक के घर की छत पर चढक़र हवाई फायर करना शुरू कर दिया।

आवाज सुनकर ग्रामीण लाठी-डंडा लेकर पहुंचे। उन्‍होंने हमलावर की घेराबंदी करके पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों का आरोप है कि सूचना के बावजूद पुलिस लगभग डेढ़ घण्टे की देरी से मौके पर पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस को देखकर हमलावर ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर आत्मसमर्पण करने का प्रयास किया लेकिन तब तक भीड़ बेकाबू हो चुकी थी।

अफवाह और बहकावे की राजनीति में गजब की मास्टर है भाजपा सरकार : अखिलेश यादव

गुस्साई भीड़ हमलावर के ऊपर टूट पड़ी।

आक्रोशित ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से पीटकर हमलावर को मार डाला।

पुलिस पूरे घटनाक्रम के दौरान लाचार नजर आई।

सीओ तमकुहीराज की अगुवाई में पुलिस हत्‍यारोपी को मौके से निकालने की कोशिश में जुटी थी।

लेकिन ग्रामीणों के आक्रोश के कारण कई बार संघर्ष की स्थिति आ गई। ग्रामीण किसी भी दशा में हमलावर को पुलिस को हवाले करने को तैयार नहीं थे। मौके पर अब भी तनाव की स्थिति बनी हुई है।

यूपी के आजमगढ़ जिले एक अधेड़ युवक की नाराज पड़ोसी परिवार ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।

बीच बचाव करने में छह लोग घायल हो गए।

एसपी ने बताया कि छह लोगों पर केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

फरार हुए चार लोगों की तलाश की जा रही है।

मृतक के भाई की तहरीर पर छह लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में रविवार रात एक मानसिक रूप से अस्वस्थ युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि युवक रात के अंधेरे में एक घर में घुस गया। मकान मालिक ने उसे चोर समझा और डबल बैरल बंदूक से गोली मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बंदूक जब्त कर ली गई है।

गाजीपुर में पूर्व प्रधान की चाकुओं से गोद कर हत्या

घटना हथिगवां थाना क्षेत्र के कूढ़ा गांव की है।

इंटर कालेज के रिटायर्ड प्रिंसिपल कृष्ण कुमार पांडेय (75 साल) का मकान गांव के किनारे स्थित है।

रविवार रात एक युवक उनके घर के अंदर घुस गया।

आहट पाकर कृष्ण कुमार की नींद खुली तो उन्होंने युवक को देखा। उन्हें लगा कि यह चोर है।

इसके बाद उन्होंने डबल बैरल बंदूक से युवक पर फायर कर दिया।

गोली सीधे युवक के सीने में लगी और वह जमीन पर गिर गया। मौके पर ही युवक मौत हो गई।

बता दें फायरिंग के बाद शोर-शराबा होने पर लोग में हड़कंप मच गया। मरने वाले की पहचान बाघराय थाना क्षेत्र के जमालमऊ गांव निवासी विवेक उपाध्याय के रूप में हुई। वह मानसिक रूप से बीमार था। रविवार रात घर से निकलकर विवेक गलती से पांडेय के मकान में पहुंच गया था।

सूचना मिलते ही हथिगवां एसओ उदय त्रिपाठी मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने कृष्ण कुमार पांडेय और उनके दो बेटों को गिरफ्तार किया है।

तीनों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया।

एसपी अनुराग आर्य ने घटनास्थल पर जांच की।

इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

युवक की हत्या की खबर मिलने पर परिजन भी जिला अस्पताल पहुंचे।

Loading...

Check Also

राजपाल सिंह यादव पैतृक गांव सैफई में पंचतत्व में विलीन

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के चाचा जी श्री …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com