ब्रेकिंग:

विशेषज्ञों ने किया इशारा, देश में जल्दी आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर

नई दिल्ली। टीकाकरण संबंधी राष्ट्रीय तकनीकी सलाहकार समूह के कोविड-19 कार्य समूह के अध्यक्ष डॉ. एन के अरोड़ा ने कहा है कि भारत के बड़े शहरों में कोरोना वायरस के दैनिक मामलों में ओमीक्रोन स्वरूप के मामले 50 प्रतिशत से भी अधिक हैं और पिछले एक सप्ताह में मामलों में तेज बढ़ोतरी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर की ओर इशारा करती है, जैसा कि कई अन्य देशों में देखा जा रहा है।

अरोड़ा ने कहा कि देश में 80 प्रतिशत से अधिक लोग वायरस से प्राकृतिक रूप से संक्रमित हो चुके हैं, 90 प्रतिशत से अधिक वयस्कों को कोविड-19 रोधी कम से कम एक टीका लग चुका है और 65 प्रतिशत लोगों का पूर्ण टीकाकरण हो चुका है। उन्होंने कहा, ”दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन की लहर दो सप्ताह में तेजी से फैली और यदि हम वहां संक्रमण की लहर पर गौर करें तो मामलों की संख्या कम होनी शुरू हो गई है और अधिकतर लोगों में बीमारी के लक्षण नहीं हैं या मामूली लक्षण हैं।”

अरोड़ा ने कहा कि ये सभी कारक संकेत देते हैं कि दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन की लहर संभवत: कमजोर होने वाली है। उन्होंने कहा कि महामारी विज्ञान के संबंध में दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच कुछ समानताएं हैं। दोनों देशों में संक्रमण की प्राकृतिक दर अत्यधिक है, लेकिन भारत में टीकाकरण की दर कई गुणा अधिक है। अरोड़ा ने कहा, ”इसके मद्देनजर, हम भारत में काफी हद तक इसी तरह की तीसरी लहर देख सकते हैं।

भारत में पिछले सात से 10 दिन में कोविड संक्रमण की प्रकृति पर गौर करने के बाद मुझे लगता है कि हम जल्द ही तीसरी लहर के चरम पर पहुंच जाएंगे।” देश के 23 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के अब तक 1,892 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 766 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या विदेश चले गए हैं।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मंगलवार को अद्यतन किए गए आंकड़ों के मुताबिक, नये स्वरूप के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए हैं। इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152, और तमिलनाडु में 121 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी किए गए अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, भारत में एक दिन में कोविड-19 के 37,379 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,49,60,261 हो गई है जबकि उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 1,71,830 पर पहुंच गई है।

 

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com