Breaking News

विधायक जिग्रेश मेवानी जमानत मिलने के कुछ देर बाद फिर गिरफ्तार

गुजरात। PM मोदी के खिलाफ गुजरात के विधायक को ट्वीट से जुड़े मामले में सोमवार को जमानत मिल गई थी। लेकिन उन्हें कुछ देर बाद दूसरे मामले में असम पुलिस ने फिर गिरफ्तार कर लिया।

इस मामले में विधायक मेवानी के वकील अंगशुमान बोरा ने मीडिया को बताया कि विधायक जिग्रेश को पिछले हफ्ते अरेस्ट किया गया था। सोमवार को जमानत मिलने के बाद उन्हें दूसरे मामले में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद मेवानी को कोकराझार जिले से बारपेटा ले जाया जा रहा है।

 

Loading...

Check Also

छठे चरण में भाजपा से फिसलती दिख रही हैं – बस्ती, आजमगढ़, सिद्धार्थनगर, अंबेडकरनगर, इलाहाबाद और डुमरियागंज सीटें !

मनोज श्रीवास्तव / लखनऊ : छठे चरण के 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल औसत ...