अशोक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को कोरोना वायरस की महामारी से बचाने के लिए 21 दिनों का लॉकडाउन जारी किया है। जिसकी वजह से अब कुछ बंद होने से देश की अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है।
इसी दौरान वर्ल्ड बैंक ने भारत को एक अच्छी खबर दी है। वर्ल्ड बैंक ने भारत को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है।
वर्ल्ड बैंक ने कोरोनो वायरस के संकट से निपटने के लिए भारत को 1 अरब डॉलर यानी लगभग 76 अरब रुपये के विशेष आपातकालीन वित्तपोषण को मंजूरी दी है।
विश्व बैंक ने कहा है कि विश्व बैंक की सहायता परियोजनाओं का पहला सेट 1.9 अरब डॉलर का है, जो 25 देशों की सहायता करेगा। वहीं आपातकालीन वित्तीय सहायता का सबसे बड़ा हिस्सा 1 अरब डॉलर भारत को दिया गया है।
विश्व बैंक ने कहा है कि ये विशेष पैकेज भारत को बेहतर स्क्रीनिंग, कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और डायग्नोस्टिक्स लैब बनाने में मदद करेगा। साथ ही पर्सनल प्रोटेक्टिव गियर की खरीदारी में सहायक होगा।