अशाेक यादव, लखनऊ। दीपावली पर सीएम योगी आदित्यनाथ वनटांगियों के बीच गोरखपुर पहुंचे हैं। वह वर्षों से दीपावली मनाने यहां आते हैं। इस मौके पर सीएम यहां कई योजनाओं को लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
सीएम योगी के साथ मंच पर कई जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ भाजपा नेता मौजूद हैं। कार्यक्रम में वनटांगिया विद्यालयों के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के लिए बड़ी तैयारी की है।
गोरखनाथ मंदिर में रोशन होंगे पांच हजार दीप
गोरखनाथ मंदिर में शनिवार की शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मठ के प्रथम तल पर शक्ति मंदिर के निकट स्थित मंदिर में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश का पूजन करेंगे। उसके बाद देशी गाय के गोबर ओर मिट्टी के दीपक जलाएंगे। पूजन के बाद सभी देव विग्रहों एवं ब्रह्मलीन पीठाधीश्वरों की समाधि पर दीप प्रज्ज्वलित किया जाएगा। भंडारा आयोजित होगा।
इन परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण
– रजही आजादनगर में मुख्य पिच से कोईल के घर तक खडंजा निर्माण – 3.91 लाख
– रजही आजाद नगर वनटांगिया में कोईल के घर से कन्हई के घर तक मिट्टी खडंजा निर्माण – 3.95 लाख
– रजही आजादनगर में कन्हई के घर से जंगल के किनारे तक मिट्टी खडंजा कार्य-3.97 लाख
– आमगढ़ रामगढ़ वनटांगिया ग्राम में आंगनबाड़ी केंद्र – 7.52 लाख
– चिलबिलवा वनटांगिया ग्राम में खडंजा कार्य – 3.5 लाख
सामुदायिक शौचालय जंगल तिनकोनिया नम्बर 3 -7.25 लाख
सामुदायिक शौचालय रजही खाले टोला – 7.25 लाख
पंचायत भवन -19.90 लाख
जंगल तिनकोनिया नम्बर 3 में भिटवा चौराहे से राममिलन के घर तक खण्डंजा-8.53 लाख
दीपावली पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चिन्हित लाभार्थियों को आवास योजना का लाभ पत्र दे रहे हैं। यह लाभ पत्र जंगल तिनकोनिया नम्बर-2 की तारा, आशा देवी, सुधा देवी, हरीचंद, सुमन, शैलेंद्र, किरन, निशु, जग जीतन, मीरा, सावित्री, सुमित्रा, सुनील शर्मा, कबूतरी, लीलावती, प्रमोद, गुड्डू, प्रमोद, खुशबू प्रजापति, श्यामलाल और राजेंद्र निषाद को दिया जा रहा है।