ब्रेकिंग:

लॉकडाउन में 50 हजार से काम शुरू कर 30 लाख तक पहुंचाया, अब इन दीदीयों के कमाल को जानेंगे पीएम मोदी

अशाेेेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के विकास खंड हलधरमऊ के गांव कमालपुर की धनधरा स्वयं सहायता समूह की दीदियों ने कोरोना संक्रमण और लॉकडाऊन के बीच जीविका के लिए महज 50 हजार की पूंजी को 30 लाख तक पहुंचाने का काम किया है।

इनके कमाल की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंच चुकी है। अब 26 जून को प्रधानमंत्री ‘गरीब कल्याण योजना’ के तहत जब प्रदेश के कामगारों से वर्चुअल संवाद स्थापित करेंगे तो इन महिलाओं की मेहनत और लगन के बाबत इनसे भी बातचीत करेंगे।

पीएम का कार्यक्रम तय होने पर उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के निदेशक सुजीत कुमार ने मंगलवार को कमालपुर जाकर महिलाओं के काम को देखा।

निदेशक इनके काम से इतने प्रभावित हुए कि ब्लॉक हलधरमऊ में प्रेरणा कैंटीन का काम इस समूह को देने का फैसला कर लिया। स्कूल ड्रेस सिलाई का काम भी इस समूह को दिया जाएगा। 

दिसंबर 2018 में गठित इस समूह की महिलाओं को मिशन से महज 15 हजार रुपए रिवाल्विंग फंड के मिले थे। कोरोना संक्रमण की दस्तक के बीच फरवरी में इन्होंने अपनी उद्यमशीलता से गांव में 30 हजार रुपए सालाना के किराए पर कुछ जमीन ली।

35 हजार रुपए का प्रबंध जैसे-तैसे कर 50 हजार की पूंजी से नर्सरी का काम शुरू किया। आज इनकी नर्सरी में जो पौधे तैयार हैं उनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है। इन सारे पौधों को मनरेगा के तहत खरीदने की योजना बन गई है।

निदेशक सुजीत कुमार के मुताबिक पौधों के बिकने पर महिलाओं को करीब 3.5 लाख रुपए का शुद्ध लाभ होगा। समूह को स्कूल ड्रेस सिलाई का काम भी देने का फैसला किया गया है। समूह की महिलाएं मछली उत्पादन का काम भी करती हैं।

प्रति सदस्य की आमदनी वर्तमान में करीब 10 हजार रुपए महीने की है। नर्सरी का काम बहुत ही फायदे का है। नर्सरी का काम शुरू करने के लिए अन्य जिलों में भी शुरू कराया जाएगा। इसके लिए समूहों की महिलाओं को प्रेरित किया जाएगा।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com