लखनऊ : सेना चिकित्सा कोर में महानिदेशक [ऑर्गनाइज़ेशन एवं पर्सनल ] एएमसी के कर्नल कमांडेंट ले0 जनरल आरएस ग्रेवाल ने लखनऊ छावनी स्थित सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज का शनिवार को दौरा किया। इस दौरान ले0 जनरल आरएस ग्रेवाल ने सेना चिकित्सा कोर के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर माल्यार्पण कर कोर के उन जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की जिन्होंने अपने उच्च कर्त व्यों का निर्वहन करते हुए अपना सर्वोच्च बलिदान दिया। इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सेनानायक एवं एएमसी अभिलेख प्रमुख ले0 जनरल एमवी सिंह ने उनकी अगवानी की।
इसके बाद ले0 जनरल आरएस ग्रेवाल को सेना चिकित्सा कोर के स्टेडियम में आयोजित एक भव्य ‘सम्मान गारद’ दिया गया जहाॅं सेना चिकित्सा कोर के सैनिकों ने अपने आकर्षक कदमताल का प्रदर्शन करते हुए अपने सैनिक परंपराओं के अनुरूप अनुशासन एवं प्रशिक्षण का परिचय दिया। सम्मान गारद टुकड़ी की कमान नंबर दो तकनीकि प्रशिक्षण स्कंद के ले0 कर्नल टीपी दिनेश ने संभाली। ले0 जनरल आरएस ग्रेवाल ने सेना चिकित्सा कोर के युद्ध स्मारक ‘श्रद्धांजलि’ पर माल्यार्पण कर कोर के उन जाबांज शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर सेना चिकित्सा कोर केन्द्र एवं काॅलेज के सैन्यधिकारी, जूनियर कमीशन्ड अधिकारी, जवान एवं रंगरूट बडी संख्या में मौजूद थे।