ब्रेकिंग:

लालजी यादव के हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बंद कराया बाजार, जाम

जौनपुर। लालजी यादव की हत्या के विरोध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रविवार को दोपहिया वाहन जुलूस निकालकर मल्हनी व राजाबाजार में दुकानें बंद करा दीं। सनसनीखेज हत्याकांड के तीसरे दिन भी कातिलों के पुलिस की पकड़ में न आने से आक्रोशित ग्रामीणों ने कोइरीडीहा बाजार में रास्ता जाम कर करीब आधे घंटे तक आवागमन ठप रखा। पुलिस के गिरफ्तारी व खुलासे के लिए दो दिन की मोहलत मांगने पर रास्ता जाम समाप्त कर दिया गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के उड़ी गांव निवासी लालजी यादव बीते शुक्रवार को सवेरे अपने वकील से मिलने निजी स्कार्पियो से जा रहे थे। सिद्दीकपुर में लालजी यादव ने गोपनीय बात का हवाला देते हुए अपने भरोसेमंद ड्राइवर गुलाब यादव को कुछ मिनट के लिए गाड़ी से उतार दिया था। उसी समय बाइक पर सवार तीन हमलावर पहुंचे। नेताजी नमस्कार कहने के साथ ही अंधाधुंध गोलियां चलाकर लालजी यादव को मौत के घाट उतार दिया। इस दुस्साहसिक व सनसनीखेज वारदात से सपा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए। जिले से लेकर प्रदेश तक विरोध की राजनीति गरमा गई। घटना के दूसरे दिन शनिवार को विधान सभा में नेता प्रतिपक्ष राम गोविंद चौधरी समेत पार्टी के तमाम नेताओं के अलावा सत्ताधारी दल भाजपा के भी नेताओं ने लालजी यादव के शोक संतप्त परिजनों से मिलकर संवेदना जताने के साथ ही पुलिस प्रशासन से हत्यारों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की।

हत्याकांड के विरोध में शनिवार को कोइरीडीहा, जंगीपुर खुर्द, लपरी, इटौरी बाजार की दुकाने बंद रहीं। रविवार को मल्हनी बाजार व राजाबाजार में सपा कार्यकर्ताओं ने बाइक से जुलूस निकालकर दुकानें बंद करा दीं। आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने सुबह कोइरीडीहा बाजार में रास्ता जाम कर लुंबिनी-दुद्धी राजमार्ग पर जौनपुर-शाहगंज के बीच आवागमन बाधित कर दिया। खबर लगने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरायख्वाजा निरीक्षक रमेश कुमार यादव ने हत्यारों को पकड़ने व मामले के खुलासे के लिए दो दिन की मोहलत मांगी। इस पर करीब आधे घंटे बाद रास्ता जाम समाप्त कर दिया गया। घटना को लेकर तनाव को देखते हुए पुलिस पूरे इलाके में चौकन्ना है।

Loading...

Check Also

उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने के लिए जिलाधिकारी ने गठित की सात टीमें

नाहर सिंह यादव, कानपुर देहात : उर्वरक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने तथा कालाबाजारी रोकने तथा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com