मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। यूपी के बलिया जिले में बलिया शहर में लगा सांसद व संसदीय राज्यमंत्री का पोस्टर लगा कर उनको लापता दर्शाया गया हैं।पोस्टर में छात्र नेता मनन दुबे व राहुल चौबे ने शहर स्थित शहीद पार्क रेलवे स्टेशन बस स्टैंड पर पोस्टर लगाया हैं। जहाँ लापता सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त वह नगर विधायक मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल के लापता होने के पोस्टर से शहर भरा पड़ा है। छात्र नेता मनोज दुबे का कहना है कि कोरोना जैसे वैश्विक महामारी में पूरी जनता परेशान हैं। कहीं-कहीं तो लोग खाने के लिए मोहताज हो चुके हैं। सांसद विधायक आज तक किसी का हाल भी नहीं लिये। महानगरों से बहुत बड़ी संख्या में परदेशी लोग लौटे हैं। उनका जो कुछ था सब छोड़ कर पैदल, सवारी, रेलगाड़ी जो भी मिला बहुत भरोसे से जान बचा कर घर आ पाए हैं। सांसद, विधायक की अनदेखी के चलते प्रशासन भी कोई सहयोग नहीं कर रहा है। जनता अन्य परेशानीयों से जूझ रही हैं। लेकिन बलिया के जनप्रतिनिधि लोकसभा सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त और नगर विधायक व् संसदीयकार्य राज्य मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ल हो या कोई और बलिया के जितने भी प्रतिनिधि रहे हैं एक दिन भी लाख डाउन में शहरों में नहीं दिखे । सपा के छात्र नेता मनन दुबे ने बताया कि अगर कोई भी सज्जन सांसद व मंत्री को ढूंढ कर लाएगा उसको हम सब छात्र नेता सम्मानित करेंगे।
लापता सांसद व मंत्री को ढूंढ कर लाओ इनाम पाओं
Loading...