ब्रेकिंग:

लविवि में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी पर गरमाई राजनीति, चंद्रशेखर रावण पहुंचे लखनऊ

अशाेक यादव, लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले प्रोफेसर रवि कांत के समर्थन में लखनऊ पहुंचे चंद्रशेखर रावण, विश्वविद्यालय के बंद किए गए सभी गेट।

आपको बता दें कि पिछले दिनों डॉ. रवि कांत चंदन एक डिबेट में शामिल हुए थे। इस दौरान उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद पर चल रहे विवाद को लेकर पट्टाबि सितारमैया की किताब का हवाला देते हुए टिप्पणी की थी। जिसके बाद ABVP के छात्रों ने इसे धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाला मुद्दा बताते हुए कई घंटे तक उनके खिलाफ प्रदर्शन किया था।

मुद्दे की सफाई देते हुए प्रोफेसर ने बताया था कि उनके वक्तव्य और लेखक के संदर्भ को काटकर मेरे खिलाफ प्रचारित किया गया कि मैं हिंदू भावनाओं को भड़का रहा हूं जबकि मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं तो केवल उस घटना का जिक्र कर रहा था जो कहानी के रूप में है। फिर भी ABVP के छात्रों ने प्रोफेसर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रोफेसर राकेश द्विवेदी ने बताया कि शिक्षक के बयान पर छात्रों ने प्रोटेस्ट किया है। छात्र-छात्राओं ने नाराजगी जताते हुए प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई के लिए लिखित रूप से पत्र दिया है। फिलहाल प्रोफेसर ने इस घटना को लेकर अपना खेद व्यक्त करते हुए मांफी मांग ली है। मामले को तूल पकड़ता देख प्रशासन मुस्तैद हुआ और प्रोफेसर रविकांत के खिलाफ मुकदमा लिखा गया। अब इस मुद्दे पर सियासत तेज हो गई है।

Loading...

Check Also

मंत्री जयवीर सिंह एवं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने महाकुम्भ – 2025 की तैयारियों का जायजा लिया

अनुपूरक न्यूज एजेंसी, लखनऊ / प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com