ब्रेकिंग:

लखीमपुर खीरी में झांसा देकर दो दलित बहनों से रेप, शादी का दबाव बनाने पर हत्या, सुबूत मिटाने के लिए शव को पेड़ से लटकाया!

मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। देश में लव जिहाद रूकने का नाम नहीं ले रहा है। सुनियोजित तरीके से इस घटना को अंजाम दिया जा रहा है। बुधवार को दो नाबालिग दलित बहनों की लाश गन्ने के खेत में एक खैर के पेड़ से एक ही दुपट्टे से लटकती हुई मिली। दो सगी बहनों की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। इस दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद मीडिया को जो बातें बताईं, उससे यह लव जिहाद का मामला निकलकर सामने आया। आईजी लक्ष्मी सिंह ने बताया कि लखीमपुर खीरी के निघासन कोतवाली के तमोलिनपुरवा गांव के बाहर दो नाबालिग दलित बहनों की लाश गन्ने के खेत में मिली। मृतक लड़कियों की मां ने आरोप लगाया था कि तीन युवक बाइक से आए और उसकी बेटियों को खींच ले गए थे। उसने अगवा कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया। दलित बहनों की मां के मुताबिक अगवा करने वालों ने विरोध करने पर उसको लात मार दी। जिससे वह गिर गई। करीब 45 मिनट बाद गांव से करीब पौन किमी दूर एक गन्ने के खेत में लगे खैर के एक छोटे पेड़ पर दुपट्टे के सहारे दोनों लड़कियां लटकी मिलीं। एक किशोरी के पैर भी जमीन पर लग रहे थे। पुलिस ने इस मामले में नाबालिग बहनों की मां की लिखित शिकायत के बाद FIR दर्ज की, जिसमें एक नामज़द और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें पोक्सो एक्ट, रेप और हत्या जैसी गंभीर धाराएं लगाई गई। पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए नामजद सहित सभी छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों में छोटू, सुहेल, जुनैद, हफीजुल्लाह, करीमुद्दीन, आरिफ शामिल हैं। इनमें से एक आरोपी जुनैद को एनकाउंटर में गिरफ्तार किया गया, जिसके पैर में गोली लगी है।हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने जानकारी दी। एसपी संजीव सुमन के मुताबिक मुख्य आरोपी छोटूगौतम लड़कियों के पास के ही रहने वाला है, उस पर नामजद एफआईआर कराया था। उसने तीन लड़कों को लड़कियों से परिचय कराया था। जिसके बाद उनकी दोस्ती हुई थी। आरोपी बुधवार को दोपहर के समय गांव में मोटरसाइकिल लेकर आए थे। एक आरोपी जुनैद ने दोनों लड़कियों को उनकी इच्छा से अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। ये सभी पहले से तय एक खेत में गए। इसके बाद लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाया गया। जब लड़कियों ने शादी की बात की तो जुनैद और सुहैल ने शादी से इनकार कर दिया। इस दौरान लड़कियां शादी का दबाव बनाने लगी तो उनके बीच विवाद बढ़ गया। सुहैल, जुनैद और हफीजुल्लाह ने दुपट्टे से गला दबाकर दोनों की हत्या कर दी। इसके बाद सबूत मिटाने और आत्महत्या का रूप देने के लिए दोनों बहनों के शव को पेड़ से लटका दिया।एसपी ने बताया कि सुहैल और जुनैद ने पूछताछ में दुष्कर्म की बात स्वीकारी है। सुहैल और जुनैद ने सबूत मिटाने के लिए कलीमुद्दीन और आरिफ को भी मौके पर बुलाया था। सभी आरोपी आपस में दोस्त हैं और लालपुर के रहने वाले हैं।आरोपियों पर धारा 302, 306 और पॉस्को एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि लड़कियों का अपहरण नहीं हुआ था। वीडियोग्राफर की मौजूदगी में पोस्टमार्टम किया गया। मेडिकल सूत्रों के मुताबिक दुष्कर्म के बाद गला घोंटकर हत्या की पुष्टि हो गई है।विपक्ष के हमलों से घिरती योगी सरकार की ओर से डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि इस मामले पर सरकार संवेदनशील है। फास्टट्रैक के जरिए पूरी कार्रवाई होगी। यूपी में महिला सुरक्षा और अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति है! इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की जा रही है। पीड़ित को न्याय और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दिलाने के लिए सरकार पूरी कोशिश करेगी। उन्होंने कहा कि वो खुद इस पूरे मामले की निगरानी कर रहे हैं।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com