ब्रेकिंग:

लखनऊ: सीएम आवास के बाहर आत्मदाह करने बच्चों संग पहुंची पीड़िता

अशाेक यादव, लखनऊ। चिनहट सतरिख रोड निवासी पीड़ित महिला अपने बच्चों के साथ गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह करने पहुंच गई। यह देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों के हाथ पांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर गौतम पल्ली थाने पहुंची जहां अधिकारियों ने महिला से शिकायत पत्र लेकर पूरे मामले की छानबीन किए जाने की बात कह रहे हैं।

इससे पहले भी पीड़िता मुख्यमंत्री पर अपनी मांगों को लेकर आई थी। उस समय अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र लेकर दो दिन में मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात की थी लेकिन 10 दिन बीत जाने के बाद भी जब पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई तो नाराज पीड़िता मुख्यमंत्री आवास पर दोबारा आत्मदाह करने पहुंची थी। बीते 3 अप्रैल 2019 को पीड़िता खुशबू तिवारी के पति दिनेशानंद सरस्वती की चिनहट इलाके में सरकारी जमीन की पैमाइश के दौरान दबंगों ने हत्या कर दी थी।

उस समय पीड़ित महिला ने राजस्व के अधिकारियों पर पति की हत्या में शामिल होने आरोप लगाया था। जिसके बाद शव दफनाने से पहले घंटों प्रदर्शन हुआ था। उस समय तत्कालीन डीएम कौशल राज शर्मा और तहसील के अधिकारियों के आश्वासन के बाद हत्या आरोपियों के गिरफ्तारी, नौकरी और मुआवजा दिए जाने का आश्वासन दिया गया था। तब से पीड़िता जिला प्रशासन के अधिकारियों का चक्कर लगा रही है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com