ब्रेकिंग:

लखनऊ: राजभवन पुष्प प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो का स्टॉल होगा आकर्षण

अशाेक यादव, लखनऊ। राजभवन में हर साल लगने वाले प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्टॉल लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी।

यह प्रदर्शनी 6 से 8 फरवरी तक लगेगी। आम दर्शक सात फरवरी को अवलोकन के लिए जा सकते हैं। कार्यक्रम में यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव व मेट्रो के अधिकारी मौजूद रहेंगे।

लखनऊ मेट्रो का स्टॉल जहां एक ओर लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर को प्रदर्शित करेगा तो वहीं आगरा व कानपुर मेट्रो परियोजनाओं के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी लोगों को मिलेगी। यूपी मेट्रो के हॉर्टीकल्चर विभाग के मनमोहक पुष्प भंडार में इस बार सिनरेरिया गमलों का कलात्मक समूह देखने को मिलेगा।

हॉर्टीकल्चर विभाग का आयरन फ्रेम पर ओसिस व जरबेरा जैसे फूलों की मदद से यूपी मेट्रो का लोगों भी इस बार की अनूठी पहल है। यूपी मेट्रो को पिछले साल हुई राजभवन की पुष्प प्रदर्शनी में फूलों की सजावट और हार्टीकल्चर डिजाइन के लिए कई पुरस्कार मिले थे। जिसमें मंडप की फूलों से कलात्मक सजावट के लिए प्रथम पुरस्कार मिला था।

मेट्रो स्टॉल में दी जानकारी के बारे में कुमार केशव ने कहा कि इस बार की प्रदर्शनी लोगों को लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर की जानकारी तो देगा ही साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराएगा।

Loading...

Check Also

कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंद और गरीबों को राहुल वीर सिंह ने बंटवाये कंबल

गौरव सिंह, लखनऊ : कड़कड़ाती ठंड में लाचार, असहाय व गरीबों को बचाने के लिए …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com