अशाेक यादव, लखनऊ। सफर के बीच यात्री ढाबे पर खानपान सेवा को और बेहतर बनाया गया है। यात्रियों को यात्री ढाबा पर 50 रुपये में पांच पूड़ी व एक सूखी सब्जी और अचार मिलेगा। खाने के तौर पर 60 रुपये में चार रोटी वजन 30 ग्राम प्रति रोटी व 100 ग्राम सब्जी, 150 ग्राम दाल व एक कटोरी चावल दिया जाएगा। प्लाजा पर खाद्य सामग्री की बिक्री की दरें लिखी होनी चाहिए।
परिवहन निगम के एमडी नवदीप रिणवा ने यात्री हित में यात्री प्लाजा योजना में बदलाव किया है। इस संबंध में एक पत्र प्रदेश भर के अधिकारियों को भेजा है। जिसमें यात्रियों की सुविधा के लिए बस अड्डे से 80 किलोमीटर के बजाए 50 किलोमीटर पर यात्री ढाबा होगा। वहीं जिस मार्ग पर 300 से अधिक बसों का संचालन हो रहा है उन मार्गो पर दो-दो यात्री प्लाजा खुलेगा।
परिवहन निगम ने मील ऑन रोड एप बनाया है। यात्री बस में बैठे-बैठे आने वाले यात्री प्लाजा को सर्च करके खाने की बुकिंग कर सकते है। बस ढाबे पर पहुंचते ही आपको गरमा गरम खाना या नास्त जो भी बुक कराएंग होंगे बस के भीतर पहुंच जाएगा। वहीं पर पैसे का भुगतान करना होगा।