ब्रेकिंग:

लखनऊ में 5 दिसंबर से फूड फेस्टिवल का आयोजन, जानें क्या-क्या रहेगा खास

अशाेक यादव, लखनऊ। कोविड काल के बाद खाद सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग और पर्यटन विभाग के प्रयासों से दिसंबर के पहले सप्ताह में फूड फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन को बड़े ही भव्य तरीके से आयोजित करने की तैयारी है। ताकि हर कोई अपने परिवार के साथ रिवर फ्रंट आकर फूड फेस्टिवल का आनंद उठा सके।

वहीं, लखनऊ के लजीज व्यंजनों के अलावा पूर्वांचल, दिल्ली, पंजाब, गुजराती और राजस्थानी खाने के स्टॉल यहां पर नजर आएंगे। एफएसडीए के अधिकारी एसपी सिंह का कहना है कि फूड फेस्टिवल में देशभर के व्यंजन एक ही जगह पर मिलेंगे। कोशिश है कि देश के प्रत्येक राज्य के मुख्य व्यंजनों को यहां जगह मिले। ताकि शहर के लोगों के लिए यादगार इवेंट हो सके।

इसके लिए विभाग पूरी कोशिश कर रहा है। हर व्यंजनों के साथ पर्यटकों के मनोरंजन की भी व्यवस्था फूड फेस्टिवल में की जा रही है। इस पर संस्कृति और पयर्टन विभाग काम कर रही है। इसका स्वरूप कैसा होगा यह तो तय नहीं है,

लेकिन बच्चों और युवाओं को आकर्षित करने के लिए कुछ इस तरह के आयोजन करने पर विचार किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की ओर से यहां पर लोगों को स्वच्छ खाना पकाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम भी होंगे। जिले में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें मोबाइल से रॉन्ग कॉल के बाद प्रेम प्रसंग प्रेमिका की हत्या में बदल गया। प्रेमिका की हत्या करने वाले प्रेमी व उसके साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com