ब्रेकिंग:

लखनऊ में इंजीनियरिंग छात्र के मर्डर मामले में गिरफ्तार युवक पूर्व विधायक का बेटा

लखनऊ।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर में दिनदहाड़े इंजीनियरिंग के एक छात्र प्रशांत सिंह की चाकू मारकर हत्या कर दी गई यूपी सरकार के सूत्रों के मुताबिक इस मामले में एक को गिरफ्तार किया गया है

इसमें आरोपी पूर्व विधायक के बेटे को आरोपी बताया गया है बता दें, 23 साल प्रशांत सिंह अलकनंदा अपार्टमेंट में अपने एक परिचित से मिलने गया था, जब 10-12 लड़कों के एक समूह ने सीने में चाकू घोंपकर उसकी हत्या कर दी

ये सभी लोग वहां उसका इंतजार कर रहे थे वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है सीसीटीवी फुटेज में लड़कों के एक समूह इनोवा कार को रोकते देखे जा सकते हैइसके बाद इनलोगों ने फ्रंट सीट पर बैठे दो लोगों पर हमला कर दिया इसके कुछ सेकंड बाद प्रशांत सिंह को अपनी छाती पर हाथ रखते हुए कार से भागकर एक इमारत में घुसते हुए देखा जा सकता है

पुलिस ने बतया कि प्रशांत सिंह को बिल्डिंग के अंदर खून से लथपथ पाया गया इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई पुलिस ने बताया कि प्रशांत वाराणसी का रहने वाला था और यहां के एक नामी इंजीनियरिंग कॉलेज से बीटेक कर रहा था

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com