मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। राजधानी लखनऊ में टिड्डियों ने हमला कर दिया है। काकोरी के कई गांव को टिड्डियों के एक बहुत बड़े दल ने घेर लिया है। टिड्डियों का झुंड काकोरी के पहिया आजमपुर, तेज सिंह खेड़ा, दोना,नर्मदा खेड़ा जैसे गांव को पूरी तरह से ढक लिया है। किसान तेज आवाज कर अपने खेतों से भगा रहे हैं। खेतों पर बैठने नहीं दे रहे। जिला कृषि अधिकारी ओपी मिश्रा के अनुसार केमिकल स्प्रे की व्यवस्था की जा रही है। टिड्डियों का यह दल कल संडीला की तरफ देखा गया था । वही उन्नाव के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के कई गांव पर भी यह दिखाई दिया था। यह दल आज सुबह उन्नाव की ओर से राजधानी के काकोरी ब्लाक में प्रवेश किया है। अभी यह दल गांव के ऊपर से उड़ती हुई नजर आ रही हैं । अभी कहीं बैठी नहीं है। कृषि विभाग का प्रयास है कि इनको कहीं पर बैठने ना दिया जाए । शाम तक राजधानी की सीमा से बाहर निकाल दिया जाए। राजधानी पर धावा बोलने वाला टिड्डियों का दल छह किलोमीटर की परिधि में फैला था। काकोरी के गांव से होते हुए, शहर में दुबग्गा , त्रिवेणी नगर में आंशिक रूप से होते हुए सीतापुर रोड चिनहट ब्लॉक के घैला गांव में डेरा डाला। कृषि विभाग के अधिकारियों की माने तो घैला से टिड्डियों का ये दल पांच भागों में बंट गया और टेढ़ी पुलिया होते हुए बाराबंकी की ओर निकल चुका है। विभाग की माने तो ये छोटे छोटे दल गोसाईगंज, मोहनलालगंज की ओर भी जा सकता है। इन ब्लॉकों में अधिकारी हाई अलर्ट पर हैं।शहर के अलीगंज क्षेत्र में भी दिखाई दिये।
लखनऊ पर टिड्डियों का हमला
Loading...