अशाेक यादव, लखनऊ। निजी गाड़ियों के परमिट पर 19 अक्टूबर को फैसला होगा। छोटे-छोटे टुकड़ों को आम जनता को परिवहन सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए वाहनों के परमिट दिए जाएंगे।
इसके लिए लखनऊ समेत मंडल के निजी मार्गों पर 70 के करीब निजी वाहन चलाने के लिए गाड़ी मालिकों ने परमिट के लिए आवेदन किया है।
जहां बैठक संबंधी एजेंडा आगामी 19 अक्तूबर 2020 को मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में रखा जाएगा। इनके आवेदन की जांच करके वाहनों के परमिट पर मंजूरी दी जाएगी।
आरटीए सचिव रामफेर द्विवेदी ने बताया कि बैठक का एजेंडा तैयार हो गया है। मंडलायुक्त के नेतृत्व में होने वाली बैठक में मंडल के सभी जिलों के परमिट प्रकरण, नीतिगत विषयों पर विचार करके फैसला लिया जाएगा।