अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी ने दलित वोट बैंक को साधने के लिए एक और बड़ा फैसला किया है। बीजेपी अब लखनऊ में मायावती सरकार के कार्यकाल में भारत रत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के स्मारक की तर्ज पर एक नया स्मारक बनाएगी।
यह नया स्मारक दलितों की लामबंदी के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कैबिनेट बैठक में स्मारक के लिए जमीन की मंजूरी मिलने के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जून को लोकभवन सभागार में इसका शिलान्यास करेंगे। सेंटर में बाबा साहेब की 25 फुट की प्रतिमा भी लगाई जाएगी।