अशाेक यादव, लखनऊ। यूपी में 17 अगस्त विधानसभा सत्र शुरू हो रहा है। ये 24 अगस्त तक चलेगा। विधानसभा सत्र को लेकर, विधानसभा की कार्यमंत्रणा समिति की बैठक, 11.30 बजे से होगी। सीएम और सर्वदलीय नेताओं की बैठक आज 12.30 बजे बुलाई गई है। सरकार 20 अगस्त को अनुपूरक बजट पेश करेगी। 18 अगस्त को औपचारिक कार्य, अध्यादेश और विधेयक पेश होंगे।
वहीं 19 अगस्त को मोहर्रम का अवकाश रहेगा 21-22 अगस्त को शनिवार, रविवार के चलते अवकाश रहेगा। सोमवार को विधायी कार्य किए जाएंगे और 24 अगस्त को बजट पर चर्चा के बाद बजट पास किया जाएगा। इस दौरान उत्तर प्रदेश नगरीय परिसर किरायेदारी विनियमन अध्यादेश-2021, उप्र निजी विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश, उप्र प्रदेश राज्य विश्वविद्यालय संशोधन अध्यादेश और उत्तर प्रदेश निरसन विधेयक पेश होंगे।