ब्रेकिंग:

लखनऊ: अवध विहार योजना के 50 आवंटियों को पीएम मोदी देंगे चाभी

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अपनी छत का इंतजार कर रहे आवंटियों का सपना जल्द पूरा होने वाला है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 सितंबर को राजधानी में अवध विहार योजना के 50 आवंटियों को कार्यक्रम के दौरान अपने हाथों से मकान की चाभी सौंपेंगे।

आवास विकास की अवध विहार योजना के सेक्टर 10 बी में प्राइम लोकेशन पर प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत आवास विकास परिषद की ओर से लगभग 4200 मकान बनाए जा रहे हैं। इनका कार्य लगभग पूरा होने वाला है। वहीं, आवास विकास के निर्माण खंड 9 की ओर से 1024 और निर्माण खंड 8 द्वारा लगभग 2109 मकान बनाए जा रहे हैं।

ये फ्लैट पूरी तरह बनकर तैयार हो चुके हैं। अब यहां सड़कें बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा सम्पत्ति कार्यालय अवध विहार योजना की ओर से लगभग 80 आवंटियों जिन्होंने पूरा पैसा भी जमा कर दिया है, उसकी सूची आवास विकास मुख्यालय को भेज दी गई है।

यहां मुख्यालय की ओर से इनमें से 50 आवंटियों का सेलेक्शन किया जाएगा। जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों मकान की चाभी सौंपी जाएगी। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम तय होने के बाद आवास विकास में जो अधूरे काम बचे हैं। उन्हें तेजी से पूरा करना शुरू कर दिया है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com