ब्रेकिंग:

लखनऊ: अडानी एयरपोर्ट पर यात्री के पास से पकड़ा गया 38 लाख का सोना

अशाेक यादव, लखनऊ। राजधानी चौधरी चरण सिंह अडानी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम टीम को बड़ी सफलता मिली । गुरुवार को कस्टम टीम ने लखनऊ एयरपोर्ट पर एक यात्री के पास से 38 लाख का सोना पकड़ा । यह सोना दुबई से लखनऊ के लिए लाया गया था।

जहां एयरपोर्ट परिसर से बाहर निकलने के दौरान कस्‍टम टीम ने पकड़ लिया। तस्कर सोने की फॉयल बनाकर उसको ट्रॉली बैग में छिपाकर लखनऊ लेकर आए थे। यहां कस्टम विभाग की टीम ने बैग से 38,12670 लाख का सोना बरामद किया।

गौरतलब है कि नवंबर में भी कस्‍टम की टीम ने करीब 26 लाख का सोना और और उससे पहले सूटकेस में सोने के स्क्रू को जड़कर दुबई से लखनऊ लाया गया था। हवाई अड्डे पर कस्टम की उपायुक्त निहारिका लाखा ने दुबई से आए विमान संख्‍या ।X -1194 के यात्री के ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फ़ायल मिली।

यात्री ने ट्राली बैग में सोने को खिलौनों के बॉक्‍स के कार्ड बोर्ड, चाय पत्‍ती के बॉक्‍स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्‍से में लगाए गए कार्ड बोर्ड में छुपा रखा था। कस्‍टम ने बरामद सोने को सीमा शुल्‍क के प्रावधानों के तहत जब्‍त कर लिया है।

729 ग्राम सोना बरामद

बैग से 729 ग्राम सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत 38,12670 लाख रुपए बतायी जा रही है। सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम पैनी नजर रखती है। एयरपोर्ट पर तैनात टीम में अधीक्षक संजय मिश्रा, अधीक्षक एपी सिंह, अधीक्षक शैलेंद्र कुमार शुक्‍ला, निरीक्षक सुरेश चंद्रा, निरीक्षक केसीएम त्र‍िपाठी और निरीक्षक आफरीन के साथ ये कार्रवाई की गई।

13 लाख की व‍िदेशी स‍िगरेट भी जब्‍त

कस्टम विभाग की टीम ने एयरपोर्ट पर भारी मात्रा में विदेशी सिगरेट भी जब्त की है। सिगरेट की कुल मात्रा 88000 छड़ें (440 पैकेट) हैं। ये सिगरेट शारजहां से लखनऊ लाया गया था। इनकी कीमत करीब 13,20,000 रुपये बताई जा रही है।

Loading...

Check Also

भाजपा पीडीए का वोट कटवा कर चुनाव जीतना चाहती है: अखिलेश यादव

अनुपूरक न्यूज़ एजेंसी,  लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com