ब्रेकिंग:

रोहिणी सेक्टर 26 में करीब 150 घर जलकर हुए खाक, आग लगने से 500 लोग हुए बेघर

दिल्ली / लखनऊ  : दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 26 के दौलतपुर गांव में देर रात लगभग 150 झुग्गियां (घर) में आग लग गई। आग में सभी झुग्गियां जलकर खाक हो गई। आग की सूचना मिलने के बाद दमकल की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लिया गया। राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं।फायर स्टेशन के अधिकारी का कहना है कि 100 से 150 झुग्गियां में आग लग थी, राहत की बात ये है कि किसी की जान की हानि नहीं हुई है। सेक्टर 26 की कॉलोनी जो झुग्गियों के बिल्कुल साथ में मौजूद है, वहां के लोग और झुग्गियों के कुछ लोगों के बीच में लड़ाई चल रही थी जिसमें कुछ आगजनी भी हुई थी। झुग्गियों वाले लोगों का आरोप है कि कॉलोनी के लोगों ने ही उनकी झुग्गियों में आग लगाई है। आग की सूचना मिलने के बाद भी पुलिस मौके पर पहुंच गई। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि झुग्गियां में आग लगने से करीब 500 लोग बेघर हो गए हैं। जान की हानि नहीं हुई है।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com