अशाेक यादव, लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 70वें जन्मदिन को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भाजपा सरकार पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि सरकार अगर अब भी आंखे मूंद कर बैठी रही तो युवा सरकार बदल देंगे।
प्रियंका गांधी ने गुरूवार को ट्वीट कर कहा कि युवा की मांगें है कि समय पर परीक्षा,तय समय में रिजल्ट, बगैर कोर्ट गए नियुक्ति, नौकरियां बढ़ें और संविदा कानून रद्द हो।
उन्होंने कहा “ युवाओं ने महाहुंकार भरी है। अब भी सरकार आंख मूंदे बैठी रही और अपना रुख नहीं बदला तो युवा सरकार बदल देंगे।”
ट्वीट के अंत में उन्होने हैश टैग में राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस लिखा है। उधर आम आदमी पार्टी भी श्री मोदी के जन्मदिन के मौके को बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इस अवसर को सेवा सप्ताह के तौर पर मना रही है।