ब्रेकिंग:

रीवा में भारी बारिश से हालात बिगड़े, हजारों लोग घरों में हुए कैद

मध्यप्रदेश के रीवा में भारी बारिश के चलते हालात बिगड़ गए है. शहर में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के चलते कई कॉलोनियों में घरों में पानी घुस गया है. जिला प्रशासन ने बाढ़ में फंसे लोगों को सुरक्षित निकालकर राहत शिविर में विस्थापित किया है.
रीवा में दो दिन से हो रही बारिश का दौर बुधवार को भी जारी रहा. लगातार बारिश की वजह से शहर में जल निकासी पूरी तरह से ठप हो गई है. नेहरू नगर, विभीषण नगर और द्वारिका नगर में हालात सबसे ज्यादा खराब है. यहां सड़कें पूरी तरह से जलमग्न होने के बाद लोगों के घरों में पानी घुसने लगा है. इस वजह से हजारों लोग अपने घरों में कैद होकर रह गए है.

जिला प्रशासन और नगर निगम का अमला बाढ़ग्रस्त इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने में जुटा है. शहर में 15 जगहों पर राहत शिविर लगाए गए है. जहां लोगों के ठहरने और खाने का बंदोबस्त किया गया है.

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो दिनों में भी रीवा संभाग में भारी बारिश होगी. ऐसे में स्थानीय लोगों को जल्द राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं, जिला प्रशासन ने भारी बारिश के अलर्ट के चलते तमाम ऐहतियाती कदम उठाने का दावा किया है.

Loading...

Check Also

मुम्बई में एनसीपी नेता एवं पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुम्बई : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com