ब्रेकिंग:

रिमोट सेन्सिंग दिवस पर मेधावी छात्र सम्मानित

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ। रिमोट सेन्सिंग एप्लीकेशन सेन्टर , उत्तर प्रदेश एवम् इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग लखनऊ चैप्टर द्वारा अन्तरिक्ष तकनीकी के जनक डा ० विक्रम सारा भाई के जन्म दिवस पर 30 मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया । रिमोट सेन्सिंग दिवस पर 10 विद्यालयों के कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के 100 छात्रो , ने स्वतन्त्र भारत में आन्तरिक्ष तकनीक एलोकेशन में प्रतिभाग किया । उक्त कार्यक्रम में आलोक कुमार , सचिव विज्ञान एवम् प्रौधोगिकी ने छात्रों को स्मृति चिन्ह एवम् प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया । आलोक कुमार ने छात्रों से कड़ी मेहनत कर लक्ष्य प्राप्त करने का संदेश दिया एवम् यह जानना चाहा कि भविष्य में वो क्या बनना चाहते है । स्पेस टेक्नोलाजी इन इनडिपेन्डट इण्डिया एलोकेशन में मि ० अनिरुद्व श्रीवास्तव , मार्डन स्कूल जानकीपुरम ने प्रथम स्थान , आस्था पाण्डे , सेन्ट मेरी इन्टर कालेज जानकीपुरम ने द्वितीय तथा जगयांश कुमार , सेन्ट्रल एकेडेमी जानकीपुरम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इण्डियन सोसाइटी आफ रिमोट सेन्सिंग , लखनऊ चैप्टर के सचिव डा ० एम ० एस ० यादव ने सभी का स्वागत किया गया एवम् छात्रों से आहवान किया कि उनके अन्दर असीम ऊर्जा है और अपना लक्ष्य निर्धारित करे । छात्र अपने लक्ष्य पाने के लिये कड़ी मेहनत करेगें तो लक्ष्य अवश्य प्राप्त होगा । केन्द्र के निदेशक डा ० पी ० कुवँर ने रिमोट सेन्सिंग में वैज्ञानिकों द्वारा किये जाने वाले कार्यो से अवगत कराया । डा ० उमा शंकर सिंह , सेवानिवृत्त पी ० सी ० सी ० एफ ० वन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ” क्लामेन्ट चेन्ज एण्ड इण्डिया ” विषय पर एक व्याख्यान प्रस्तुत किया गया । डा ० पूनम द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव दिया गया ।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com