ब्रेकिंग:

राहुल गांधी: कोविड-19 से लड़ने के लिए कराएँ पर्याप्त जांचें, लोगों से ताली बजवाने और आसमान में टॉर्च चमकाने से समस्या का नहीं होगा समाधान

अशोक यादव, लखनऊ। कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर आरोप लगाया है कि सरकार कोरोना वायरस को रोकने के लिए पर्याप्त टेस्ट नहीं कर रही है।

कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में एकजुटता दिखाने के लिए 5 अप्रैल को रात 9 बजे 9 मिनट तक दीया, मोमबत्ती और टॉर्च जलाने की पीएम अपील पर भी राहुल ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि आसमान में टॉर्च चमकाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।   

राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘भारत कोविड-19 से लड़ने के लिए पर्याप्त जांच नहीं कर रहा है। लोगों से ताली बजवाने और आसमान में टॉर्च चमकाने से समस्या का समाधान नहीं होगा।’

इससे पहले गुरुवार को राहुल गांधी ने CWC की बैठक में कहा था कि भारत में सबसे खरीब तरीके से लॉकडाउन किया गया।

गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई CWC की बैठक में राहुल ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूरों के लिए रहने-खाने की व्यवस्था किए बिना किसी देश ने लॉकडाउन नहीं किया। इसकी वजह से लोग घर जाने को मजबूर हुए।

Loading...

Check Also

यूपी एनसीसी वर्ष 1857 में शहीद सैनिकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए चलाएगा साइकिल अभियान

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : भारतीय गणतंत्र के 75वें वर्ष में, यूपी एनसीसी निदेशालय …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com