ब्रेकिंग:

राहत फतेह अली खान को ईडी ने भेजा नोटिस, लगा विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप

सूफी गायक राहत फतेह अली खान के गानों का हर कोई दीवाना है। वह अपनी आवाज के जादू से लोगों के दिलों पर राज करते हैं। हाल ही में राहत को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो राहत पर विदेशी मुद्रा की स्मगलिंग का आरोप लगा है। एक वेबसाइट के मुताबिक राहत को भारत में अवैध तरीके से तीन लाख चालीस हजार यूएस डॉलर मिले थे। इनमें से राहत ने दो लाख पच्चीस हजार डॉलर की स्मगलिंग कर दी थी। इस मामले की जांच कर रही ईडी ने राहत फतेह अली खान को फेमा के तहत शोकाज नोटिस भेजकर जवाब मांगा है। राहत से दो करोड़ 61 लाख रुपये की राशि को लेकर जवाब मांगा है। वहीं अगर ईडी राहत के जवाब से संतुष्ट नहीं हुई तो उनपर 300 प्रतिशत का जुर्माना लग सकता है।

जुर्माना न भरने की स्थिति में राहत के खिलाफ भारत में लुकआउट नोटिस जारी हो सकता है, साथ ही भारत में राहत के कार्यक्रमों पर भी रोक लग सकती है। बता दें कि साल 2011 में राहत को दिल्ली के एयरपोर्ट पर सवा लाख डॉलर के साथ गिरफ्तार किया गया था। राहत के पास इन पैसों के कोई दस्तावेज नहीं थे। राहत के साथ उनके प्रबंधक मारूफ और इवेंट मैनेजर चित्रेश को भी हिरासत में लिया गया था। इन लोगों को तब हिरासत में लिया गया था जब वे दुबई के रास्ते लाहौर जाने वाले थे। राहत के बैग से 24 हजार डॉलर जबकि दल के दो अन्य सदस्यों के बैग से 50-50 हजार डॉलर बरामद किए गए थे। ये तीनों 16 सदस्यीय दल का हिस्सा थे। बता दें कि राहत ने बाॅलीवुड में साल 2003 से करियर की शुरुआत की। उन्होंने फिल्म पाप में लागी तुझसे मन की लगन, फिल्म इश्किया के गाने श्दिल तो बच्चा है जीश् गाया था। दिल तो बच्चा है जी के लिए उन्हें फिल्म फेयर अवॉर्ड मिल चुका है।

Loading...

Check Also

सागर वाहि ने निभाई ‘छठी मैया की बिटिया’ में मयूर की भूमिका, बताया “वास्तविक जीवन में मैं बहुत अलग हूं”

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, मुंबई : नए साल की नई ऊर्जा के साथ, सन नियो …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com