ब्रेकिंग:

राम मंदिर भूमि पूजन: अयोध्या पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में करेंगे भूमि पूजन

राम मंदिर के भूमि पूजन के लिए अयोध्या तैयार है। बरसों बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होने के लिए भूमि पूजन आज पीएम मोदी के हाथों होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12.44 बजे है। इसके लिए सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं। राम जन्मभूमि परिसर और आसपास के इलाके को रेड जोन घोषित कर दिया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली एयरपोर्ट से अयोध्या के लिए हुए रवाना। सामने आई फोटो में पीएम मोदी भारतीय परिधान में नजर आ रहे हैं। वे कुर्ता और धोती पहने हुए हैं। पीएम सुबह 11.30 बजे अयोध्या पहुंचेंगे।

इस भूमि पूजन में शामिल होने से पहले पीएम मोदी हनुमान गढ़ी में दर्शन करेंगे। हनुमानगढ़ी मंदिर के प्रमुख पुजारी प्रेमदास जी महाराज का कहना है कि प्रधानमंत्री का अयोध्या आना ऐतिहासिक क्षण है, हम उन्हें सम्मानित करेंगे। पीएम को इस दौरान चांदी का मुकुट, गमछा दिया जाएगा।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राम मंदिर प्रांगण में एक पौधा लगाएंगे। इसके लिए अलग से फावड़ा, कन्नी और अन्य सामानों की व्यवस्था की गई है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com