
अशाेक यादव, लखनऊ। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय पोषक माह का शुभारंभ करते हुए गोरखपुर को 7.52-7.52 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित 21 आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों का तोहफा दिया। मंगलवार की सुबह 11 बजे गोरखपुर के एनेक्सी भवन में हुए आयोजन में मुख्यमंत्री योगी योगी आदित्यनाथ एवं राज्यपाल आनंदीबेन पटेल लखनऊ के लोकभवन से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओं एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को संबोधित किया। आह्वान किया कि सुपोषित यूपी जन आंदोलन बने। लखनऊ में इस कार्यक्रम में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार महिला कल्याण तथा बाल विकास एवं पुष्टाहार उत्तर प्रदेश स्वाती सिंह भी जुड़ी थीं।
एनेक्सी भवन में आयोजित कार्यक्रम में दो गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की गई। उन्हें पोषण की उपयोगी वस्तुओं की टोकरी दी गई। एक महिला के बच्चे का अन्न प्रासन जिला परियोजना अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, जिला प्रोवेसन अधिकारी सर्वजीत सिंह, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी आशुतोष पाण्डेय एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी वशिष्ट नारायण सिंह ने कराया। सभी ने मुख्यमंत्री और राज्यपाल का वर्चुअल संबोधन सुना।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने गोद भराई कार्ड शगुन का किया विमोचन किया। मस्केट आंचल का शुभारंभ किया। कार्यक्रम के आखिर में सभी उपस्थित अतिथियों एवं आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, मुख्य सेविकाओं को सहजना का एक एक पौधा उपलब्ध कराया गया। सभी से अपील किया गया कि वे अपने अपने कार्य क्षेत्र में अधिकाधिक घर में सहजन के पौधे लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।
इस साल पोषण माह के दौरान पोषण वाटिका की स्थापना के लिए पौधरोपण अभियान और सैम एवं मैम बच्चों के चिन्हांकन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बच्चों, किशोरी, बालिकाओं और महिलाओं को केन्द्रित करते हुए योग सत्रों का आयोजन भी करने के निर्देश दिए गए हैं। इस कार्यक्रम के अंतर्गत पोषण संबंधी प्रचार-प्रसार सामग्री व अनुपूरक पुष्टाहार का गुणवत्तापूर्ण वितरण पर सर्वाधिक जोर है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर साल 2018 से बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं में पोषण के स्तर में सुधार के उद्देश्य से हर साल सितंबर महीने में राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जा रहा है।
खजनी-भेउसा उर्फ बनकटा, कैम्पियरगंज-अलेनाबाद, इद्रपुर (हरैया), बड़हलगंज-भैसवली, पिड़हनी, ब्रह्मपुर- पुरनहां, कटसिकरा, राजी जगदीशपुर, चरगांवा- जंगल रामगढ़ रजही आजादनगर, बनगाई, पाली-देवापार डुगडुगईयां, डोहरिया कला, खजनी-बदरा, जंगल कौड़िया- मंझरिया-2, रानीडीह, गोला-गाजेगड़हाल, डाड़ी खास, रामामऊ, रजौली बुजुर्ग और गगहा के टिकरी में 7.52-7.52 लाख रुपये की लागत से नव निर्मित आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों को लोकार्पण किया गया।