ब्रेकिंग:

राजस्थान हाईकोर्ट भर्ती 2020: जूनियर असिस्टेंट और क्लर्क के 1760 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू

अशाेक यादव, लखनऊ। राजस्थान हाईकोर्ट की 1760 पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया एक अक्टूबर से शुरू हो गई है। राजस्थान हाईकोर्ट, जोधपुर की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाकर आवेदन किया जा सकता है।

कनिष्ठ सहायक (जूनियर असिस्टेंट) और लिपिक (क्लर्क) के पदों पर नियुक्तियां की जा रही हैं। इनके लिए ग्रेजुएट्स आवेदन कर सकते हैं, साथ ही उम्मीदवारों को कंप्यूटर की जानकारी भी होनी चाहिए।

ऑनलाइन आवेदन 1 नवंबर 2020 शाम 5 बजे तक किए जा सकते हैं। इन पदों में जूनियर जुडिशियल असिस्टेंट  268 पद, क्लर्क ग्रेड II 08 पद, जूनियर असिस्टेंट  18 पद, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) नॉन टीएसपी  1056 पद, क्लर्क ग्रेड II (जिला कोर्ट) टीएसपी 61 पद, जूनियर असिस्टेंट  333 पद , जूनियर असिस्टेंट टीएसपी 16 पद शामिल हैं।  

ये नियुक्तियां राजस्थान उच्च न्यायालय और राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण में की जाएंगी। इस इन पदों  के लिए लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। दोनों में पास उम्मीदवार का ही चयन किया जाएगा। 

उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इसके पहले कोर्ट ने COVID-19 महामारी की वजह से राजस्थान हाईकोर्ट ने विभिन्न पदों पर होने वाली भर्तियां स्थगित कर दी गई थीं। 

  • आयु सीमा 
  • न्यूनतम 18 और अधिकतम 40 साल। अधिकतम 
  • आयुसीमा में राजस्थान  के मूल निवासी 
  • उम्मीदवारों  को सरकार के नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
  • अन्य राज्यों के सभी वर्गों के उम्मीदवार सिर्फ अनारक्षित श्रेणी के तहत ही आवेदन के योग्य होंगे।

महत्वपूर्ण तारीख
ऑनलाइन आवेदन शुरू – 01 अक्टूबर 2020

आवेदन की आखिरी तारीख- 01 नवंबर 2020

शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि – 02 नवंबर 2020


आवेदन शुल्क 
सामान्य, ईडब्ल्यूएस, ओबीसी और अन्य राज्य के उम्मीदवारों के लिए 500 रुपये निर्धारित हैं।
-राजस्थान के एससी/एसटी वर्ग और दिव्यांगों को 350 चुकाने  होंगे। 
शुल्क का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा।

Loading...

Check Also

बेंगलुरु की छाया एम. वी. ने जीता एसबीआई लाइफ स्पेल बी सीजन 14 में ‘स्पेल मास्टर ऑफ इंडिया’ का खिताब

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, कोलकाता : मिर्ची की पहल पर भारत की सबसे प्रतिष्ठित स्पेलिंग …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com