ब्रेकिंग:

राजस्थान में चुनाव प्रचार करेंगे सीएम योगी और पीएम मोदी, मायावती की करेंगी सभाएं

लखनऊ। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ आज से दो दिन के राजस्थान दौरे पर जाएंगे। विधानसभा चुनाव प्रचार के सिलसिले में सोमवार और मंगलवार को मुख्यमंत्री राजस्थान जाएंगे। राजस्थान के दौर पर वे भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में 11 चुनावी सभाएं करेंगे।सीएम योगी के राजस्थान दोरे को लेकर सरकार ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहले दिन राजस्थान के मकराना नागौर, फतेहपुर सीकर, रतनगढ़ चुरू, डूंगरगढ़ बीकानेर और पोकरण में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन से चुनावी सभाएं करेंगे। इसके बाद वे 27 नवंबर को राजस्थान के तिजारा, नगर भरतपुर, रामगढ़, मालाखेड़ा, थानागाजी और आमेर में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी राजस्थान के भीलवाड़ा, कोटा और बनेश्वर धाम में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुल 10 सभाएं होनी हैं। पीएम की रैलियों का ऐसा रोड मैप बनाया गया है, जिसके जरिए पूरे प्रदेश के सभी अहम इलाकों को कवर किया जाएगा। इसकी शुरुआत रविवार को पीएम मोदी ने राजस्थान के अलवर की रैली से किया। मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा था। पीएम मोदी 4 दिसंबर तक राजस्थान के अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं करेंगे। बसपा सुप्रीमो मायावती भी आज राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर दो चुनावी जनसभाएं करेगी। पहली जनसभा झुंझनू बुहाना के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में होगी। दूसरी चुनावी जनसभा जयपुर के बिलौची आमेर स्थित राजकीय वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में होगी।

Loading...

Check Also

10 साल में बड़े-बड़े दावे करने वाले सत्ता पक्ष के साथियों ने सुरक्षा ‘कवच’ को तोड़ने की कोशिशें कीं : प्रियंका गांधी

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, नई दिल्ली : लोकसभा में अपने पहले भाषण में कांग्रेस सांसद …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com