ब्रेकिंग:

राजस्थान की 200 सीटों पर 2,294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेे, दिसंबर में होगा राजनीतिक भाग्य का फैसला

जयपुर: राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटों पर कुल 2,294 प्रत्याशी चुनावी समर में ताल ठोक रहे हैं। राज्य के 4.7 करोड़ से अधिक मतदाता सात दिसंबर को इनके राजनीतिक भाग्य का फैसला करेंगे। राज्य में नामांकन पत्र भर चुके उम्मीदवारों के लिए नाम वापसी का गुरुवार अंतिम दिन था। निर्वाचन विभाग के अनुसार नामांकन पत्रों की जांच व नाम वापसी के बाद 2294 उम्मीदवार मैदान में बचे हैं। इनमें 189 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान 3293 लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे।राजस्थान की 200 सीटों पर 2,294 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरेे  जांच प्रक्रिया के बाद 2873 प्रत्याशी मैदान में बचे।

इनमें से 579 ने अपने नामांकन वापस ले लिए जिससे 2294 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं। जहां तक राजनीतिक दलों का सवाल है तो सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी राज्य की सभी 200 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस ने 195 सीटों पर प्रत्याशी उतारे हैं जबकि पांच सीटें उसने गठबंधन की सहयोगी दलों को दी हैं। बसपा भी लगभग 190 सीटों पर चुनाव लड़ रही है तो आम आदमी पार्टी (आप) ने 143 सीटों पर, हनुमान बेनीवाल की राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने 58 सीटों पर, घनश्याम तिवाड़ी की भारत वाहिनी पार्टी ने 63 सीटों पर माकपा ने 28 और भाकपा ने 16 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं। अभिनव राजस्थान पार्टी भी 61 सीटों पर लड़ रही है।

Loading...

Check Also

संविधान की शपथ लेकर असंवैधानिक कार्य करना लोकतंत्र के लिए घातक – राम गोविंद चौधरी

लोकतांत्रिक व्यवस्था में सुधार की गुंजाइश या संविधान के नाम पर सिर्फ हंगामा खड़ा कर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com