ब्रेकिंग:

राजभवन के सामने धरने पर बैठे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू और कार्यकर्ता

लखनऊ। गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने और दोषियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी का प्रतिनिधिमंडल महामहिम राज्यपाल से मिलना चाहता था, लेकिन अनुमति नहीं मिली। जिसके बाद कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता नेता विधानमंडल दल आराधना मिश्रा मोना और नेता विधान परिषद दीपक सिंह, प्रवक्ता अंशू अवस्थी,सचिन रावत, आलिफ पठान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, अब्बास हैदर समेत तमाम कांग्रेस कार्यकर्ता धरने पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि भाजपा नैतिक अधिकारों को कुचल रही है, हम झुकेंगे नहीं।

वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधा है। अजय कुमार लल्लू ने लखीमपुर हिंसा को लेकर सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि छोटे अपराधियों कर घरों पर बुलडोजर चलवाने वाले हमारे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आखिर गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के घर कब बुलडोजर चलवाएंगे? दरअसल, इस घटना के आरोप गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा के बेटे पर लग रहै हैं, और विपक्षी पार्टियों द्वारा उन्हें तुरंत गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है।

Loading...

Check Also

बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में 23 आश्रितों को कनिष्ठ सहायक व 01 को चतुर्थ श्रेणी पद पर मिली तैनाती

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : बाल विकास सेवा व पुष्टाहार विभाग में शनिवार को …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com