ब्रेकिंग:

राजधानी में कोरोना विस्फोट, मेदांता अस्पताल में 40 स्टाफ हुए संक्रमित

अशाेक यादव, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजधानी लखनऊ में कोरोना का भयंकर विस्फोट हुआ है। लखनऊ के मेदांता अस्पताल में कोरोना का ऐसा कहर दिखा है कि एक साथ करीब 40 मेडिकल स्टाफ संक्रमित पाए गए हैं।

मेदांता अस्पताल के 40 स्टाफ कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं और राहत की बात यह है कि ये सभी असिम्प्टोमेटिक हैं। ये सभी रैंडम टेस्टिंग में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं,अस्पताल की तरफ से सभी संक्रमितों को 5 दिनों की छुट्टी देकर क्वारंटाइन रहने का निर्देश दिया गया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में तेजी से कोविड वायरस अपना पांव पसार रहा है,लगातार कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। मेदांता अस्पताल में यह कोरोना विस्फोट ऐसे वक्त में हुआ है, जब राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और इसकी तैयारियां जोरों पर हैं। पार्टियां एक ओर जहां चुनावी प्रचार कर रही हैं, वहीं आयोग तारीखों के ऐलान को लेकर मंथन कार्य में जुटी है।

दरअसल, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना की रफ्तार डराने लगी है।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 572 नए मामले सामने आए हैं।राहत की बात बस यही है कि 24 घंटे के दौरान एक भी मौत की सूचना नहीं है।वहीं, इस दौरान 34 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 2,261 है। इससे पहले रविवार को 552 नये केस मिले थे।

Loading...

Check Also

शिक्षामित्र स्थानांतरण समायोजन आदेश जारी, शिक्षामित्रों ने मुख्यमंत्री एवं बेसिक शिक्षा मंत्री का जताया आभार

सूर्योदय भारत समाचार सेवा, लखनऊ : उत्तर प्रदेश के लाखों शिक्षामित्रों के लिए राहतभरी खबर …

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com